हरिद्वार: मतलबपरस्ती के इस दौर में इंसान की जान की कोई कीमत नहीं रह गई है।
Youth murdered for 1 thousand rupees in Haridwar
अब हरिद्वार के रुड़की में ही देख लें, यहां एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या की वजह एक हजार रुपये के पीछे हुआ विवाद बताया जा रहा है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुख्य आरोपी समेत तीन पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। घटना सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की है। यहां ढंडेरा निवासी कमरुद्दीन ने गांव निवासी हबीब से कुछ दिन पहले एक हजार रुपये लिए थे। हबीब कमरुद्दीन पर एक हजार रुपये वापस करने का दबाव बना रहा था। इसे लेकर कुछ दिन पहले दोनों में विवाद हो गया था। आरोप है कि सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे हबीब ने कमरुद्दीन को बात करने के लिए बुलाया। दोनों सड़क पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
इसी बीच हबीब ने चाकू निकालकर कमरुद्दीन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। कमरुद्दीन ने भागने की कोशिश की तो आरोपी ने दौड़कर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई, बाद में पुलिस को खबर दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। वारदात के दो घंटे के भीतर ही पुलिस ने फरार आरोपी को बूचड़ी रेलवे फाटक के पास गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी हबीब ने बताया कि कमरुद्दीन रुपये वापस मांगने पर उसे बार-बार धमकी दे रहा था। सोमवार को हबीब ने दो सौ रुपये का चाकू खरीदा और विवाद होने पर कमरुद्दीन की हत्या कर दी। उधर मृतक के भाई अब्दुल कादिर का कहना है कि गांव के इखलाख और इमरान के कहने पर ही हबीब ने कमरुद्दीन की हत्या की है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कमरुद्दीन का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।