उत्तराखंड देहरादून115 km long ring road will be built in Dehradun

देहरादून में बनेगी 115 Km लंबी रिंग रोड, कम होगी गढ़वाल से कुमाऊं की दूरी

दून में 115 किमी लंबी रिंग रोड के सर्वे को केन्‍द्र सरकार की ने दी मंजूरी, जल्द ही कम होगी गढ़वाल व कुमाऊं की दूरी

dehradun ring road: 115 km long ring road will be built in Dehradun
Image: 115 km long ring road will be built in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: सीएम धामी और और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मुलाकात उत्तराखंड के निवासियों के लिए अनोखी सौगात लेकर आई है।

115 km ring road in Dehradun

जी हां, इस मुलाकात से देहरादून में जल्द ही जाम की समस्या से मुक्ति मिलने की संभावना भी जगी है। केंद्र सरकार ने देहरादून में 115 किमी लंबी रिंग रोड के निर्माण के लिए फिजिब्लिटी सर्वे को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही केंद्र ने गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों के बीच दूरी व समय कम करने के लिए 42.50 किमी लंबे नजीबाबाद-अफजलगढ़ बाईपास को भी मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके बनने से गढ़वाल व कुमाऊं की दूरी 20 किमी कम होगी तथा आवागमन में लगभग 45 मिनट की बचत भी होगी। बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में भेंट की। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

भेंट के दौरान उन्होंने मझौला से खटीमा तक चार लेन सड़क मार्ग को स्वीकृति प्रदान की। इससे उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और बरेली से भारी वाहनों एवं आमजन का आवागमन सुलभ व आरामदायक होगा। उन्होंने सितारगंज-टनकपुर मार्ग को चार लेन में परिवर्तित करने की स्वीकृति भी दी। वहीं केंद्रीय मंत्री ने पिथौरागढ़ से अस्कोट तक 47 किमी लंबे मोटर मार्ग को स्वीकृति देने पर भी सहमति जता दी है। इसी के साथ उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई भूमि के ऊपर व नीचे मार्ग निर्माण से भवनों व अन्य संरचनाओं को यदि किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो उसकी पूर्ति केंद्र सरकार करेगी। बैठक में अप्रैल 2023 में देहरादून में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार के आयोजन को भी सहमति दी गई। इस सेमिनार में पर्वतीय क्षेत्रों के लिए उच्च गुणवत्तायुक्त टनल मार्ग निर्माण किए जाने पर विशेषज्ञ विचार विमर्श करेंगे। केंद्रीय मंत्री ऑल वेदर रोड परियोजना के कार्यों में भी तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं।