उत्तराखंड चमोलीuttarakhand weather news 14 august

उत्तराखंड: 14 अगस्त को 3 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, लोगों से सावधान रहने की अपील

उत्तराखंड में 14 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने किया पूर्वानुमान जारी, 3 जिलों में भारी बारिश होगी। पढ़िए uttarakhand weather news 14 august

uttarakhand weather update 14 august: uttarakhand weather news 14 august
Image: uttarakhand weather news 14 august (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड में मानसून अपने चरम पर है और समस्त प्रदेश में बरसात की वजह से लोगों को तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

uttarakhand weather news 14 august

इसी बीच मौसम विभाग ने 14 अगस्त को राज्य के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। जी हां 14 अगस्त को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर जिलों में भारी से भारी बारिश का अनुमान है। भारी बरसात को मध्य नजर रखते हुए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिन गढ़वाल और कुमाऊं के जनपदों में भारी से बहुत भारी बरसात होने की आशंका है। 14 अगस्त को भी राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में गर्जन के साथ भारी वर्षा की संभावना रहेगी। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है।