उत्तराखंड देहरादूनArgument video of youths with Dehradun police goes viral

देहरादून की सड़कों पर रईसजादों ने दिखाई गुंडागर्दी, पुलिस की ही लगाने लगे क्लास..देखिए वीडियो

देहरादून में कुछ रईसजादे गुंडई करते दिख रहे हैं। पुलिस ने इन्हें समझाने की कोशिश की तो ये पुलिस को ही नैतिकता का पाठ पढ़ाने लगे। देखिए वीडियो

dehradun youth brawl video viral : Argument video of youths with Dehradun police goes viral
Image: Argument video of youths with Dehradun police goes viral (Source: Social Media)

देहरादून: कहते हैं कानून सबके लिए बराबर है, लेकिन रसूखदारों के सामने कई बार कानून भी बौना नजर आता है। आम आदमी की आंखों में कानून का खौफ साफ दिखता है।

Argument of youths with Dehradun police

पुलिस राह चलते गाड़ी रोक ले तो घबराहट सी होने लगती है, लेकिन पैसेवाले न कानून की परवाह करते हैं और न पुलिस की। बीते दिनों यूट्यूबर बॉबी कटारिया दून की सड़कों पर खुलेआम शराब पीता दिखा। पुलिस को कार्रवाई करने का चैलेंज भी दे डाला, अब देहरादून से फिर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप कुछ रईसजादों की गुंडई साफ देख सकते हैं। वीडियो डालनवाला क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां द्वारिका स्टोर चौक पर नशे में धुत कुछ लोग आपस में भिड़ गए। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

दोनों तरफ से खूब लाठी-डंडे चले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बिगड़ैल लड़के पुलिस से भी झगड़ने लगे। पुलिस को नैतिकता का पाठ पढ़ाने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में नशे में धुत लड़के लहूलुहान भी नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें: