उत्तराखंड उधमसिंह नगरUdham Singh Nagar Bishan Singh Rawat murder case

उत्तराखंड: बिशन सिंह रावत हत्याकांड का खुलासा, उधार के पैसों के लिए हुआ था मर्डर

आरोपी युवक का दावा है उससे 15 हजार रुपये के उधार पर 15 हजार ही ब्याज मांगा जा रहा था। पुलिस उसके दावों की जांच कर रही है।

udham singh nagar murder bike : Udham Singh Nagar Bishan Singh Rawat murder case
Image: Udham Singh Nagar Bishan Singh Rawat murder case (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: ऊधमसिंहनगर पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।

Udham Singh Nagar Bishan Singh Rawat murder case

शुक्रवार को कालाढूंगी के मायारामपुर गांव निवासी बिशन सिंह रावत की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बन्नाखेड़ा निवासी श्रीराम नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। हत्यारोपी की मानें तो उसने बुजुर्ग की हत्या इसलिए की क्योंकि वह उधार ली रकम पर बढ़ते जा रहे ब्याज से परेशान हो चुका था। युवक का दावा है उससे 15 हजार रुपये के उधार पर 15 हजार ही ब्याज मांगा जा रहा था। पुलिस उसके दावों की जांच कर रही है। आरोपी श्रीराम ने बताया करीब एक साल पहले उसने नई बाइक खरीदी थी। इसके लिये उसे 15 हजार रुपये की जरूरत थी। रकम मांगने के लिये उसने कुछ लोगों से संपर्क किया, तभी किसी ने बताया कालाढूंगी में रहने वाले बिशन सिंह ब्याज पर रकम देते हैं। इस पर उसने बिशन से 15 हजार रुपये ले लिये। युवक का कहना है कि बिशन ने उसे 15 हजार रुपये दिये, लेकिन उसकी नई बाइक गिरवी रख ली। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

श्रीराम थोड़ी-थोड़ी रकम बिशन को लौटाता रहा। वह 12 हजार रुपये लौटा चुका था। कुछ दिन पहले उसने बिशन से यह कहकर बाइक वापस मांगी कि बकाया तीन हजार जल्द लौटा देगा, लेकिन बिशन ने कहा कि उसे बकाया तीन हजार के अलावा ब्याज के 15 हजार रुपये भी देने हैं। ये सुनकर श्रीराम के पैरों तले जमीन खिसक गई। बुजुर्ग 15 हजार रुपये के उधार पर 15 हजार रुपये ब्याज मांग रहा था, ऐसे में उसने बिशन को ठिकाने लगाने की ठान ली। शुक्रवार को आरोपी ने बिशन सिंह को बन्नाखेड़ा आने के लिए मना लिया। इसके बाद रास्ते में बिशन की हत्या कर शव जंगल में फेंक कर खुद घर आ गया। मामले को लेकर बिशन सिंह रावत के बेटे चंदन ने बताया कि आरोपी ने उसके पिता से 15 हजार रुपये लिए थे, लेकिन वो ये रकम लौटाना नहीं चाहता था। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से बुजुर्ग की बाइक, हत्या में इस्तेमाल चाकू और जंगल में छिपाया शव बरामद किया है। मामले की जांच की जा रही है