उत्तराखंड देहरादूनbuilding house in dehradun becomes expensive

देहरादून में घर बनाना हो गया महंगा: माल कम, डिमांड ज्यादा..लोगों की मुश्किलें बढ़ी

सरिया-सीमेंट के दाम बढ़ने से लोग पहले ही परेशान थे, और अब रेत-बजरी महंगी होने की वजह से दिक्कतें और बढ़ गई हैं।

dehradun property latest rate: building house in dehradun becomes expensive
Image: building house in dehradun becomes expensive (Source: Social Media)

देहरादून: महंगाई से परेशान लोगों के लिए एक और बुरी खबर है।

building house in dehradun becomes expensive

देहरादून में अब घर बनाने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। हाल ही में यहां सरिया-सीमेंट के दाम बढ़े थे, और अब रेत-बजरी भी महंगी हो गई है। एक हफ्ते के भीतर रेत-बजरी के दाम में 30 से 35 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ोतरी हुई है। इनके रेट में 38 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। सप्लाई कम होने की वजह से रेत-बजरी मिलना भी मुश्किल हो रहा है। सरिया-सीमेंट के दाम बढ़ने से लोग पहले ही परेशान थे, और अब रेत-बजरी महंगी होने की वजह से दिक्कतें और बढ़ गई हैं। रेत-बजरी के दाम बढ़ने की वजह भी बताते हैं। दरअसल लगातार जारी बारिश के चलते नदियों से रेत-बजरी निकालने में मुश्किल हो रही है। क्रशरों में भी पहले की तुलना में कम माल पहुंच रहा है। माल कम है और डिमांड ज्यादा।

ये भी पढ़ें:

सप्लाई कम होने की वजह से देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब से रेत-बजरी आ रहा है। माल की कमी होने की वजह से ही रेत-बजरी की कीमतें बढ़ गई हैं। नगर में फिलहाल सरिया और सीमेंट के दाम स्थिर हैं। सरिया सात हजार रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। वहीं, सीमेंट के दाम 480 रुपये प्रति बैग हैं। सरिया-सीमेंट के दाम एक महीने पहले बढ़े थे। जबकि रेत का दाम एक हफ्ते में ही 90 से 95 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 125 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है। इसी तरह बजरी भी 90 रुपये से 125 से 130 रुपये क्विंटल तक हो गई है। कंस्ट्रक्शन कारोबारी प्रकाश जायसवाल ने बताया कि बरसात के कारण रेत बजरी की क्राइसिस है, जिस कारण मूल्य बढ़े हैं। आने वाले दिनों में मौसम खुल जाने के बाद रेट कम होने की उम्मीद है।