उत्तराखंड उत्तरकाशीUKSSSC Paper Leak Hakam Singh Rawat gang

UKSSSC Paper Leak: हाकम सिह रावत ने 25-25 लाख में लगवाई नौकरियां, संकट में कई नेता

UKSSSC Paper Leak मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। hakam singh rawat को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है।

uksssc paper leak hakam singh rawat 25 lakh: UKSSSC Paper Leak Hakam Singh Rawat gang
Image: UKSSSC Paper Leak Hakam Singh Rawat gang (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: यूकेएसएसएससी पेपर लीक के मामले में पुलिस ने हाकम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

UKSSSC Paper Leak Hakam Singh Rawat

दरअसल इस पूरे प्रकरण की शुरुआत से ही हाकम सिंह का नाम सामने आ रहा था और कई लोगों ने हाकम सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे। पेपर लीक मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, इसमें उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता हाकम सिंह का नाम भी उछलने लगा। एसटीएफ ने पड़ताल की तो पता चला कि हाकम सिंह बैंकांक भाग गया। एसटीएफ लगातार उस पर नजर बनाए हुए थी। उसने हिमाचल भागने का प्रयास किया मगर त्यूणी के आराकोट चेकपोस्ट से एसटीएफ ने शनिवार को हिरासत में ले लिया था। हाकम सिंह की रविवार को गिरफ्तारी होने के साथ ही भाजपा ने भी हाकम सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया। वहीं हाकम सिंह के गिरफ्तार होने के बाद उन पर लगे पिछले आरोप भी खुलकर सामने आ रहे हैं और पिछली भर्तियों में भी उन पर रुपए लेकर नौकरियां लगाने से उनके आरोप और अधिक पुख्ता होते जा रहे हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Hakam Singh Rawat took 25-25 lakh from youth

हाकम सिंह रावत ने पिछले कई सालों में कई अभ्यर्थियों से मोटे पैसे वसूल कर उनकी सरकारी नौकरी लगवाई है और उनके उपर कई आरोप भी लग चुके हैं। आरोप है कि हाकम सिंह रावत ने 2016 में हुई पंतनगर यूनिवर्सिटी द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती में एक महिला अभ्यर्थी को 35 लाख रुपए लेकर भर्ती कराया था। जिस महिला को उन्होंने नौकरी में लगाया उनके पति भी एक भ्रष्ट इंजीनियर के तौर पर जाने जाते हैं और चर्चाओं में तो यह भी है कि उन्होंने हाकम सिंह के साथ में मिलकर और भी कई लोगों की नौकरी पक्की करवाई है। 2021 में हुई यूपीसीएल एई परीक्षा में भी हाकम सिंह ने लगभग 25-25 लाख रुपए लेकर अभ्यर्थियों को नौकरी दिलवाई थी। इसी के साथ में यूकेपीएससी जेई और यूकेपीएससी एई में भी उन्होंने कई बच्चों से एडवांस पर पैसे लिए थे और उन लोगों को सरकारी नौकरी दिलवाई थी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

UKSSSC Paper Leak case update

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिन लोगों की नौकरी 2021 में पक्की हुई उन्होंने 2016 में भी पेपर दिए और इनके नंबरों में जमीन आसमान का फर्क है। 2016 में जो बच्चे महज 19-20 मार्क्स ला रहे थे उन्होंने 2021 में सीधा 172 मार्क्स लाकर मेरिट लिस्ट में अपना नाम पक्का कर लिया।बता दें कि हाकम के नेताओं से लेकर नौकरशाह तक काफी गहरे संबंध हैं। उसके कई पूर्व मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मधुर संबंध हैं। इनमें से कुछ मौजूदा समय में अहम पदों पर भी तैनात हैं। राज्य बनने के बाद से ही हाकम नकल माफिया के नाम से जाने जाना लगा। परीक्षा यूकेएसएसएससी की ओर से करवाई जाती थी, लेकिन परीक्षा पर पूरा नियंत्रण हाकम के पास रहता था। कुल मिलाकर हाकम सिंह की गिरफ्तारी के साथ ही उन तमाम नेताओं पर भी संकट आने वाला है जो कि इस परीक्षा लीक के मामले में लिप्त थे। फिलहाल हाकम सिंह से पूछताछ चल रही है और मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है