उत्तरकाशी: उत्तराखंड में मूसलाधार बरसात की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है।
Uttarkashi contact cut off with Dehradun Rishikesh
हर तरफ तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। कहीं पर भूस्खलन हो रहा है तो कहीं पर नदियों का जलस्तर बेहद बढ़ा हुआ है और जिस वजह से पहाड़ों पर यात्रा करने वाले वाहनों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यमुनोत्री हाइवे पर धरासू के पास भूस्खलन जारी है। इस भूस्खलन के कारण यमुनोत्री राजमार्ग और गंगोत्री राजमार्ग दोनों गत बुधवार की शाम 5:00 बजे से अवरुद्ध है। गंगोत्री और यमुनोत्री राजमार्ग के अवरुद्ध होने से जिला मुख्यालय उत्तरकाशी का देहरादून ऋषिकेश से संपर्क कट गया है। इसके अलावा यमुना घाटी का जिला मुख्यालय से भी संपर्क कटा हुआ है। दोनों मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई हैं और लोग मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
उत्तराखंड में 20 अगस्त यलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त तक उत्तराखंड में मौसम का मिजाज यूं ही बिगड़ा रहेगा और लगभग सभी क्षेत्रों में अत्यधिक बरसात होगी। 18 अगस्त को नैनीताल तथा बागेश्वर इन 2 जिलों में कहीं-कहीं पर काफी मूसलाधार बरसात होने की संभावना जताई है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग में 2 जिलों में आज येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बात की जाए 19 अगस्त की तो मौसम विभाग ने 3 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वे जिले हैं नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर। इन जिलों में मौसम विभाग ने लोगों को अत्यधिक सावधान रहने की अपील की है। 20 अगस्त तक राज्य में मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा और उसके बाद भी मौसम साफ होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। 20 अगस्त को देहरादून ,पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बारिश की आशंका देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।