उत्तराखंड देहरादूनSaung river bridge broken due to cloudburst in Dehradun

देहरादून में बादल फटने से सौंग नदी का पुल टूटा, रोड पर यातायात बंद..यहां भूलकर भी न जाएं

Dehradun cloudburst पुलिस ने रायपुर स्टेडियम के सामने से थानो रोड बंद कर दी है। आमजन की सुरक्षा को देखते हुए व मुख्यमंत्री ने निर्देश पर यह मांग पूरी तरह बंद कर दिया गया है। देखिए वीडियो

dehradun cloudburst saung river bridge toota: Saung river bridge broken due to cloudburst in Dehradun
Image: Saung river bridge broken due to cloudburst in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून के मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए।

Dehradun Maldevta cloudburst

वहीं सरखेत से 40 लोगों का रेस्‍क्‍यू किया गया। रायुपर और थानो को जोड़ने वाला पुल भी सौंग नदी के ऊफान पर आने से टूट गया है। पुल टूटने से पुलिस ने रायपुर स्टेडियम के सामने से थानो रोड बंद कर दी है। आमजन की सुरक्षा को देखते हुए व मुख्यमंत्री ने निर्देश पर यह मांग पूरी तरह बंद कर दिया गया है। मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए। वहीं सरखेत से 40 लोगों का रेस्‍क्‍यू किया गया। रायुपर और थानो को जोड़ने वाला पुल भी सौंग नदी के ऊफान पर आने से टूट गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत बचाव में लगी हुई है। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

Dehradun Soung river bridge broken video

थानो -रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी के तेज बहाव में फंस गयी। कार में पांच लोग सवार थे। सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन चलाकर पांच लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। देखिए वीडियो