उत्तराखंड अल्मोड़ाnecessary to get a license for pet dog in Almora Uttarakhand

उत्तराखंड: घर में डॉगी पालने के लिए हर हाल में लेना होगा लाइसेंस, नहीं माने तो होगी कार्रवाई

Almora जिले के लोगों के लिए जरूरी खबर है। अब घर में pet dog पालने के लिए हर हाल में license लेना होगा। पढ़िए पूरी खबर

uttarakhand pet dog license: necessary to get a license for pet dog in Almora Uttarakhand
Image: necessary to get a license for pet dog in Almora Uttarakhand (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के लोगों के लिए जरूरी खबर है।

license necessary for pet dog in Almora

अगर आप डॉग लवर हैं, तो अपने इस शौक को पूरा करने के लिए नगर पालिका की परमिशन लेना न भूलें। जी हां, अब आपको कुत्ता पालने के लिए पालिका की इजाजत लेनी होगी। जिन लोगों ने लाइसेंस नहीं लिया है उनको पालिका की ओर से नोटिस भेजे जाएंगे। इन लोगों से लाइसेंस बनवाने की अपील की जाएगी। नोटिस के बाद भी लाइसेंस नहीं बनाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नई व्यवस्था क्यों लागू की जा रही है, इसकी वजह भी बताते हैं, दरअसल नगर क्षेत्र में आए दिन आवारा कुत्तों की तादात बढ़ रही है। कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इस समस्या को देखते हुए पालिका ने कुछ साल पहले कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया था। ताकि आवारा कुत्तों और पालतू कुत्तों की आसानी से पहचान हो सके। उस वक्त पालिका की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया था। घर-घर जाकर लोगों से लाइसेंस बनाने की अपील की गई थी, जिसके बाद कई लोगों ने पालतू कुत्तों का लाइसेंस बनवाया। अब तक 500 लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं। इस साल भी 60 से ज्यादा लोगों ने लाइसेंस बनवाया है। फिर भी जिले में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अब तक कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस नहीं लिया है। ऐसे लोगों के खिलाफ पालिका सख्त कार्रवाई करेगी। बिना लाइसेंस के कुत्ता पालने वाले लोगों को नोटिस भेजा जाएगा, इसके बाद भी लाइसेंस न बनवाने पर कार्रवाई की जाएगी।