उत्तराखंड बागेश्वरBageshwar teacher arrested in UKSSSC paper leak case

UKSSSC पेपर लीक केस में 22वीं गिरफ्तारी, शिक्षक ने परीक्षा की पहली रात कर दिया था खेल

उत्तराखंड के चर्चित यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस UKSSSC paper leak में अब 22वीं गिरफ्तारी हुई है। Bageshwar से सरकारी शिक्षक Jagdish Goswami को गिरफ्तार किया गया है।

UKSSSC paper leak teacher arrest: Bageshwar teacher arrested in UKSSSC paper leak case
Image: Bageshwar teacher arrested in UKSSSC paper leak case (Source: Social Media)

बागेश्वर: उत्तराखंड के चर्चित यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस में अब 22वीं गिरफ्तारी हुई है।

Bageshwar teacher arrested in UKSSSC paper leak

बागेश्वर से सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। जी हां मामले में बागेश्वर के सरकारी शिक्षक जगदीश गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल इससे पहले एसटीएफ ने पेपर लीक द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण किए कुछ छात्रों के बयान, उनके इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और उनसे गहन पूछताछ की गई। इसके बाद अभियुक्त जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा जिला बागेश्वर में नियुक्त है। अभियुक्त द्वारा अपने इलाके और आसपास के छात्रों को इकठ्ठा कर परीक्षा के पहले रात को वाहन से धामपुर ले जाकर प्रश्न पत्र और उत्तर याद कराया गया। इसके बाद वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ दिया गया था