उत्तराखंड बागेश्वरuttarakhand weather update 24 august

उत्तराखंड में मौसम का रेड सिग्नल, आज 5 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश..दो जिलों में फटे बादल

दो जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट हुआ जारी, भूस्खलन से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे तीसरे दिन भी बंद..पढ़िए uttarakhand weather update 24 august

uttarakhand weather update 24 august: uttarakhand weather update 24 august
Image: uttarakhand weather update 24 august (Source: Social Media)

बागेश्वर: उत्तराखंड में बीते मंगलवार को मौसम साफ बना रहा मगर आज एक बार फिर से मौसम के करवट बदलने की संभावना है।

uttarakhand weather update 24 august

मौसम विभाग ने आज दो जिलों में बारिश को मध्य नजर रखते हुए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। वह 2 जिले हैं देहरादून और टिहरी। देहरादून और टिहरी में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यहां मूसलाधार बारिश से लोगों को दो चार होना पड़ सकता है। इसी साथ ही उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है। आपको बता दें कि टिहरी और रुद्रप्रयाग से आज सुबह सुबह बादल फने की खबरें आ चुकी हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

उधर, ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 94) पर नरेंद्रनगर बाईपास के समीप कुमारखेड़ा में आज तीसरे दिन भी यातायात के लिए बंद है। यहां चट्टान से हुए जबरदस्त भूस्खलन के कारण लगातार भारी मात्रा में बोल्डर सड़क पर गिरे हैं। पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत छोटे वाहनों का संचालन पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की सड़क से हो रहा है। वहीं, नरेंद्रनगर रानीपोखरी मोटर मार्ग से भी वाहनों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही अब भी बंद है। वहीं ऋषिकेश से चंबा के लिए आवागमन भी पूरी तरह से ठप हो गया है और इससे यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क बंद होने से बड़े व छोटे वाहन सड़क के दोनों ओर फंसे हुए हैं। मौसम की तमाम जानकारी के लिए uttarakhand weather update पढ़ते रहें।