उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Dhami cabinet meeting decision 24 August

अभी अभी: धामी कैबिनेट मीटिंग में लिए गए 15 फैसले, अब घर खरीदने वालों को नहीं होगी दिक्कत

उत्तराखंड से बड़ी खबर राज्य कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त। धामी कैबिनेट मीटिंग में 15 फैसले लिए गए हैं। पढ़िए Dhami cabinet meeting decision 24 August

Dhami cabinet meeting decision 24 august: Uttarakhand Dhami cabinet meeting decision 24 August
Image: Uttarakhand Dhami cabinet meeting decision 24 August (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। इस मीटिंग में 15 फैसले लिए गए हैं। आप भी पढ़िए

Dhami cabinet meeting decision 24 August

जसपुर के 19 गांव काशीपुर तहसील में किए गए शिफ्ट
परिवहन विभाग की नई सेवा नियमावली पास
केदारनाथ निर्माण में अब एक मंजिल के स्थान पर दो मंजिल इमारत बनाने की सहमति
बदरीनाथ केदारनाथ में काम कर रही कंपनी को मैन पवार बढ़ाने की मंजूरी
जायका प्रोजेक्ट में 526 करोड़ के लिए 70नए पदों को स्वीकृति
राजस्व विभाग में 7 संग्रह अमीनो को तहसीलदार पद पर परमोट करने के आदेश
इस मीटिंग में घर खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। रियल स्टेट में सेल डीड एक स्टैंडर्ड फार्मेट को लागू करने के लिए एडॉप्ट करने पर सहमति बन गई है। अगर कोई बिल्डर आपको समय से घर नहीं देता, तो कार्रवाई होगी। यानी मकान खरीदने वालों को नहीं होगी अब कोई दिक्कत। आवास विभाग मे क्रेता और विक्रेता के बीच अब स्टैण्डर्ड फॉर्मेट अपनाना होगा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यें तमाम कोशिश की गई हैं ताकि खरीदने वालों का शोषण ना हो आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Uttarakhand cabinet meeting decision 24 August

जुडिशिल्स के सिविल जज जूनियर को डिविजन को जज बोला जायेगा
सितारगंज चीनी मिल को सुरक्षा धन राशि को 5 फीसदी से 2 फीसदी धन राशि करने पर सहमति
शिक्षा विभाग में स्वास्थ्य व स्वच्छता को पढ़ाई में शामिल किया जाएगा 12वी तक पढ़ाई में
परिवहन निगम में 24 अभ्यर्थियों को चयन के लिए हुआ निर्णय,पहले आर्थिक हालत सही ना होने के चलते नहीं हो सकी थी नियुक्ति
रेलवे ने एक मैनुअल बनाया था, कि जहां रेलवे निर्माण हो रहा हो वहा सूचना सभी विभाग दे। यह उत्तराखंड में भी लागू होगा
चिकित्सा कोविड़ के दौरान रखे गए 1662 कर्मचारियों को मिलेगी सशर्त 6 माह के लिए पुनर्नियुक्ति