उत्तराखंड देहरादूनControversy in Uttarakhand 2015-16 Inspector Recruitment

उत्तराखंड से बड़ी खबर, अब पुलिस विभाग की भर्ती परीक्षा भी विवादों के घेरे में

Uttarakhand 2015-16 Daroga Recruitment साल 2015-16 में हुई दरोगा भर्ती परीक्षा भी विवादो से घिरी है। पुलिस मुख्यालय ने शासन को जांच के लिए प्रस्ताव भेज दिया है।

uttarakhand daroga bharti 2015-16: Controversy  in Uttarakhand 2015-16 Inspector Recruitment
Image: Controversy in Uttarakhand 2015-16 Inspector Recruitment (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Uttarakhand 2015-16 Daroga Recruitment Controversy

साल 2015-16 में हुई दरोगा भर्ती परीक्षा भी विवादो से घिरी है। खबर है कि पुलिस मुख्यालय ने शासन को जांच के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। खास बात ये है कि ये जांच विजिलेंस द्वारा कराए जाने का प्रस्ताव मुख्यालय से शासन के गृह विभाग को भेजा गया है। सूत्रों द्वारा इस प्रस्ताव के भेजे जाने की पुष्टि की गई है। आपको बताते चले कि 2015-16 में 339 अभ्यर्थी परीक्षा देकर दरोगा बने थे। दरअसल यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में की जा रही जांच में एसटीएफ द्वारा कल पंतनगर विश्व विद्यालय के रिटायर्ड असिस्टेंट ऑफिसर दिनेश चंद जोशी को गिरफ्तार किया गया था। दरोगा भर्ती की परीक्षा भी पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा ही कराई गई थी। तमाम चर्चाओं और शिकायतों के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने जांच कराने संबंधी प्रस्ताव भेज दिया है।