उत्तराखंड देहरादूनRoad jam after girl death in Dehradun Doiwala

देहरादून में युवती की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम

परिजनों ने पहले अस्पताल में हंगामा किया। बाद में वो शव को हाईवे तक ले गए, और रोड पर जाम लगा दिया। हंगामे के चलते सड़क पर घंटों जाम लगा रहा।

doiwala girl death road jam: Road jam after girl death in Dehradun Doiwala
Image: Road jam after girl death in Dehradun Doiwala (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में एक युवती की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ।

girl death in Doiwala

परिजनों ने पहले अस्पताल में हंगामा किया। बाद में वो शव को हाईवे तक ले गए, और रोड पर जाम लगा दिया। हंगामे के चलते सड़क पर घंटों जाम लगा रहा। मामला बढ़ते देख पुलिस ने जबरन शव को एंबुलेंस में रखकर मौके से हटाया। इस दौरान पुलिस की प्रदर्शनकारियों से झड़प भी हुई। घटना डोईवाला क्षेत्र की है। जहां एक युवती की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद उसके स्वजनों व अन्य लोगों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि युवती के साथ दिसंबर 2021 और अप्रैल 2022 में मारपीट का मामला सामने आया था। परिजनों का कहना है कि मारपीट की घटना के बाद से युवती बीमार रहती थी। कई अस्पतालों में उसका उपचार भी कराया गया। परिजन मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि युवती की मौत सांस नली में बीमारी के कारण हुई है। युवती की मौत के बाद शनिवार को परिजनों ने उसका शव हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। इस प्रदर्शन में उनके साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। गुस्सााए लोगों ने खूब नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथ में भारत का संविधान पुस्तक दिखाई दी। हंगामा बढ़ने और रोड जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने तो पुलिस ने शव को जबरन एंबुलेंस में रखवा कर किसी तरह जाम खुलवाया। रोड जाम होने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी भी हुई। हाईवे पर हो रहा हंगामा बवाल का रूप भी ले सकता था, लेकिन पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लिए जाने से स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया।