उत्तराखंड देहरादून5 people of same family murdered in Doiwala Ranipokhari

देहरादून में दरिंदगी: पहले किया पूजा पाठ, उसके बाद काटा अपने परिवार के 5 लोगों का गला

डोईवाला क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक साथ एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों की हत्‍या का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।

ranipokhri dehradun 5 people murder: 5 people of same family murdered in Doiwala Ranipokhari
Image: 5 people of same family murdered in Doiwala Ranipokhari (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसको सुनकर आप भी दंग के दंगे खड़े रह जाएंगे।

5 people of same family murdered in Ranipokhari

देहरादून की शांत वादियां सोमवार की सुबह साथ हुई पांच बेगुनाहों के खून से सन गईं। देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में एक ही घर के 5 लोगों का गला काट कर मर्डर कर दिया गया। घर का हाल देख सभी खौफ से भर गए। चारों तरफ खून ही खून बिखरा हुआ था। खून से लथपथ पांच शव इधर-उधर जमीन पर पड़े हुए थे। दरअसल देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक साथ एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों की हत्‍या का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। यहां पर आरोपी महेश कुमार ने अपनी ही मां, पत्‍नी और तीन बेटियों को गलाकाट कर मौत के घाट उतार दिया। चौंकाने वाली बात यह थी कि आरोपित महेश कुमार ने इन पांचों हत्‍याओं से पहले पूजा पाठ भी की और इसके बाद अपनी मां अपनी पत्नी और तीन मासूम बेटियों की गला काटकर हत्या कर दी। पूजा पाठ करने के बाद आरोपित ने परिवार के एक-एक सदस्य को बारी बारी से मौत के घाट उतारा। आरोपित महेश पंडिताई का काम करता है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उससे इस हत्‍याकांड की वजह पूछी जा रही है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के थाना अतर्रा जिला बांदा का रहने वाला है और डोईवाला में रानीपोखरी के नागघेर में उसका अपना मकान है जहां वह अपने परिवार के साथ रह रहा था। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपित की मां दिमागी तौर पर अस्वस्थ थी और उसकी एक बेटी भी दिव्यांग थी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

आरोपित का एक भाई ऋषिकेश में रहता है। उसने परिवार के सदस्यों को क्यों मारा इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित महेश कोई काम नहीं करता था। उसका बड़ा भाई उमेश उनका घर का खर्च चलाता था और महेश दिन भर पूजा पाठ करता था। महेश और उसकी पत्‍नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद रहता था। माना जा रहा है कि बीते सोमवार की सुबह भी उनके बीच में विवाद हुआ जिसके बाद महेश ने पांचों की हत्‍या कर दी। महेश की मां 75 वर्षीय बीतन देवी मानसिक रूप से कमजोर थीं। उसके घर में उसकी पत्नी नीतू के अलावा 13 वर्षीय अपर्णा, 11 वर्षीय स्वर्णा और महज 9 वर्ष की अन्नपूर्णा रहती थीं। और महेश ने अपनी तीनों बेगुनाह और मासूम बेटियों के साथ ही अपनी मां और पत्नी की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपित के परिजनों से भी मामले की जानकारी ली जा रही है।