उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand weather update 29 august

आज देहरादून समेत 3 जिलों में होगी भारी बारिश, बिजली गिरने, बादल फटने का डर

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

Uttarakhand Weather News 29 august: uttarakhand weather update 29 august
Image: uttarakhand weather update 29 august (Source: Social Media)

देहरादून: लगभग सभी जिलों में झमाझम बरसात हो रही है।

uttarakhand weather update 29 august

आज भी मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 3 जिलों में मूसलाधार बरसात की आशंका जताई है। देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। इसके मद्देनजर मौसम विज्ञानियों ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, इन जिलों के ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। बाकी इलाकों में तेज गर्जना के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह ने बताया कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ ही आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को भी सतर्कता बरतने की अपील की गई है