उत्तराखंड नैनीतालVaishali Goswami of Lalkuan Bindukhatta topped Uttarakhand

उत्तराखंड: वैशाली ने पैरामेडिकल EXAM में किया टॉप, किसान पिता का सीना गर्व से चौड़ा

वैशाली गोस्वामी ने पैरामेडिकल 2022 में उत्तराखंड में प्रथम स्थान हासिल किया है। वैशाली बिंदुखत्ता पश्चिमी राजीव नगर में रहती है।

vaishali goswani uttarakhand topper: Vaishali Goswami of Lalkuan Bindukhatta topped Uttarakhand
Image: Vaishali Goswami of Lalkuan Bindukhatta topped Uttarakhand (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड में बेटियां हर क्षेत्र में अपनी कड़ी मेहनत से कामयाबी का झंडा लहरा रही है।

Vaishali Goswami Uttarakhand Paramedical Topper

इसी कड़ी में एक और बेटी का नाम जुड़ गया है। नैनीताल के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र वैशाली गोस्वामी का नाम जुड़ गया है। किसान की बेटी वैशाली गोस्वामी ने अपनी कड़ी मेहनत जारी रखी और पैरामेडिकल में पूरे उत्तराखंड में टॉप किया है। वैशाली गोस्वामी बिंदुखत्ता के पश्चिमी राजीव नगर में रहती है। वैशाली गोस्वामी के पिता का नाम प्रमोद गोस्वामी है। प्रमोद गोस्वामी एक किसान हैं और मेहनत से घर का खर्च चलाते हैं। वैशाली गोस्वामी की माता ग्रहणी हैं। जाहिर है कि वैशाली एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं और अपने लक्ष्य पर फोकस्ड रहीं। वह बचपन से ही मेधावी छात्रा रही थी। बिन्दुखत्ता एक ग्रामीण क्षेत्र है और वैशाली की कामयाबी यहां के अन्य बच्चों को भी प्रेरित करेगी। वैशाली की इस सफलता से परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है‌।