उत्तराखंड नैनीतालUttarakhand nainital bipin chandra won crore rupee in dream 11

उत्तराखंड के बिपिन की लगी बंपर लॉटरी, Dream-11 में बनाई टीम..रातों-रात बने करोड़पति

dream11 ने uttarakhand के Bipin chandra को मालामाल कर दिया है। नैनीताल के विपिन चंद्रा ड्रीम 11 में टीम बनाकर रातोंरात करोड़पति बन गए।

nainital bipin chandra dream 11: Uttarakhand nainital bipin chandra won crore rupee in dream 11
Image: Uttarakhand nainital bipin chandra won crore rupee in dream 11 (Source: Social Media)

नैनीताल: आजकल ऑनलाइन क्रिकेट लीग का चलन पूरे भारत में जमकर चल रहा है। उत्तराखंड के कई युवा भी इसमें किस्मत आजमा चुके हैं और रातों रात करोड़पति बने हैं।

nainital bipin chandra won money in dream 11

उत्तराखंड के युवाओँ का जीतने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बार dream11 ने उत्तराखंड के विपिन को मालामाल कर दिया है। नैनीताल के विपिन चंद्रा ड्रीम 11 में टीम बनाकर रातोंरात करोड़पति बन गए। ये बात आप जानते ही होंगे कि आजकल एशिया कप चल रहे हैं। विपिन ने एशिया कप 2022 में 30 अगस्त को हुए अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश मैच में ऑनलाइन खेला। उन्होंने dream 11 में सबसे बेहतरीन टीम बनाई जिसे पहला स्थान हासिल हुआ। विपिन ने कुल 792.5 अंक अर्जित किए। खास बात ये है कि उनकी टीम से 10 खिलाड़ी dream11 में आए। बिपिन चंद्रा नैनीताल जिले के रहने वाले हैं। रातो रात करोड़पति बनने के बाद विपिन चंद्रा के परिवार में खुशी का माहौल है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।