उत्तराखंड हरिद्वारUksssc paper leak clerk rajbeer arrested

UKSSSC Paper Leak: टिहरी गढ़वाल के कॉलेज का बाबू गिरफ्तार, अब हुए टोटल 32

Uksssc paper leak यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने हरिद्वार के लक्सर के रहने वाले राजबीर को गिरफ्तार किया है।

uksssc paper leak clerk rajbeer arrested: Uksssc paper leak clerk rajbeer arrested
Image: Uksssc paper leak clerk rajbeer arrested (Source: Social Media)

हरिद्वार: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर आ रही है।

Uksssc paper leak clerk rajbeer arrested

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 32वीं गिरफ्तारी की है। यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने हरिद्वार के लक्सर के रहने वाले राजबीर को गिरफ्तार किया है। राजबीर वर्तमान में कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलीटेक्निक हिंदोलखाल टिहरी गढ़वाल में नियुक्त है। राजबीर द्वारा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों को धामपुर ले जाया गया था। वहां नकल के सेंटर में प्रश्न पत्र लीक कराया गया था। गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर राजबीर को अरेस्ट किया गया। यूकेएसएसएससी पेपर लीक के मामले में एसटीएफ के हाथ अब तक कई सुराग लग चुके हैं और कई लोगों का भंडाफोड़ हो चुका है। यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक के मामले में एसटीएफ कड़ी कार्यवाही कर रही है और लगातार गिरफ्तारियां कर रही है। मामले में सीएम धामी कह चुके हैं कि जिन अभ्यर्थियों ने ईमानदारी और मेहनत से परीक्षा पास की है, उन्हें निराश नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सचिवालय में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से स्नातक स्तरीय परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों से मुलाकात में यह बात कही।