उत्तराखंड हल्द्वानीUttarakhand assembly election candidate arrested while betting

उत्तराखंड चुनाव 2022 का विधायक प्रत्याशी सट्टेबाजी में अरेस्ट..कभी चरस भी बेचता था

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने अपना नाम राजेंद्र प्रसाद उर्फ जाको है। वो हाल में हुए उत्तराखंड चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमा चुका है।

haldwani rajendra prasad mla candidate arrest: Uttarakhand assembly election candidate arrested while betting
Image: Uttarakhand assembly election candidate arrested while betting (Source: Social Media)

हल्द्वानी: हल्द्वानी से एक गजब की खबर है। पुलिस ने यहां सट्टा लगाते हुए एक शख्स को पकड़ा है। ये शख्स बीते विधानसभा चुनाव में विधायकी के लिए हाथ आजमा चुका है।

haldwani MLA candidate rajendra prasad arrested

ये आदमी हल्द्वानी शहर के रामपुर रोड स्थित एक गली में सट्टा लगा रहा था। अचानक उसी गली में पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर दिया। हालांकि पुलिस को देखते ही वह भागने लगा था, मगर आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने अपना नाम राजेंद्र प्रसाद उर्फ जाको है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

राजेंद्र प्रसाद उर्फ जाको हाल में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमा चुका है। चुनाव में उसकी जमानत जब्त हो गई थी।पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात रामपुर रोड स्थित फास्ट फूड वाली गली में चेकिंग की गई। इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद खुलेआम 10 रुपये लाओ सौ लेकर जाओ कहकर सट्टा लगा रहा था। बात यहीं खत्म नहीं होती। जाको का नशे के कारोबार से पुराना नाता है। स्मैक तस्करी व चरस तस्करी में जाको जेल जा चुका है। पहाड़ी इलाकों के चरस लाकर वह शहर में तस्करी करता था। पुलिस जाको का पुराना रिकार्ड भी खंगाल रही है