उत्तराखंड देहरादूनEmployment fair on 9 september in Dehradun

देहरादून में 9 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला, 1265 पदों पर होंगी भर्तियां..पढ़िए पूरी डिटेल

Dehradun Employment Fair देहरादून में 9 सितंबर को रोजगार मेला लगेगा। खास बात ये है कि इस मेले में 38 कंपनियां भाग लेंगी। 1265 पदों पर होंगी भर्तियां

Dehradun rojgar mela 9 september: Employment fair on 9 september in Dehradun
Image: Employment fair on 9 september in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: अगर आप भी रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो ज़रा भी देरी न करते हुए देहरादून के बेरोजगार मेले में जरूर भाग लें।

9 september Employment fair in Dehradun

बेरोजगारों के लिए देहरादून रोजगार कार्यालय 09 सितंबर 2022 को रोजगार मेला (रोजगार मेला) आयोजित करने जा रहा है। देहरादून रोजगार मेले के अंदर 38 कंपनियां भाग लेंगी, जिसमें 1265 रिक्तियों पर 6000 से 40,000 के बीच वेतन पर नौकरी की पेशकश की जाएगी। 10वीं से पीजी तक की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। रोजगार मेला परेड ग्राउंड के पास स्थित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय देहरादून में होगा। इस आगामी जॉब फेयर में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 08 सितंबर 2022 को या उससे पहले रोजगार कार्यालय देहरादून में पंजीकरण/पंजीकरण फॉर्म जमा करना आवश्यक है। देहरादून जॉब फेयर 09 सितंबर 2022 को सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Dehradun Employment Fair all details

09 सितंबर 2022 को देहरादून में होने वाले रोजगार मेले में कुल 38 कंपनियां भाग ले रही हैं। इनमें से कुछ कंपनियां आईटी और फार्मा सेक्टर में हैं। जबकि कुछ कंपनियां कस्टमर केयर सर्विस में शामिल हैं। इन पदों में सॉफ्टवेयर डेवलपर, फिटर, एचआर-फाइनेंस, ट्रेनी, ऑफिस असिस्टेंट/कंप्यूटर इंजीनियर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, इलेक्ट्रीशियन, एलआईसी एडवाइजर, कस्टमर केयर, ट्रेनी टीचर, आईटीआई ट्रेनी और स्पोकन इंग्लिश ट्रेनर के पद शामिल हैं। देहरादून में रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों, फोटोस्टेट्स, रोजगार कार्यालय देहरादून के रोजगार पंजीकरण कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी कार्ड के साथ रोजगार कार्यालय देहरादून में पंजीकरण कराना आवश्यक है। उम्मीदवार 08 सितंबर 2022 तक पंजीकरण करा सकते हैं