टिहरी गढ़वाल: टिहरी स्थित एक बैंक में करोड़ों रुपये के गबन का मामला सामने आया है।
Cashier embezzled crore rupees in Jakhnidhar Union Bank
यहां ग्रामीण पाई-पाई बचाकर एफडी और खातों में पैसा जमा कर रहे थे। किसी को बेटी की शादी करनी थी, तो किसी को बच्चों को पढ़ाई के लिए कॉलेज भेजना था, लेकिन इन लोगों के साथ बड़ा धोखा हो गया। मामला जाखणीधार ब्लॉक के यूनियन बैंक, मदन नेगी से जुड़ा है। जहां करोड़ों के गबन का मामला सामने आया है। यहां कई गामीणों की एफडी से धनराशि गायब है और कई ग्रामीणों की एफडी पर कैशियर सुमेश डोभाल ने लोन भी ले रखा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यहां ग्रामीणों की लाखों की एफडी पर कैशियर द्वारा लोन लिया गया है। बताया जा रहा है कई लोगों ने एफडी कराई थी पर उन्हें कागज नहीं दिए गए। इसी तरह कई पीड़ित ऐसे भी हैं, जिनकी एफडी के पैसे गायब है।
ये भी पढ़ें:
गांव के लगभग 50 ग्रामीणों की एफडी से रकम गायब है और पहले दिन की जांच में एक करोड़ रुपये से ऊपर का गबन सामने आया है। अभी जांच आगे बढ़ेगी तो गबन की धनराशि और भी बढ़ सकती है। ग्रामीणों का आरोप है कि कैशियर ने बैंक के ग्राहकों की एफडी और खातों से रकम निकाल कर गबन किया है। शुक्रवार को बैंक के उच्चाधिकारियों की टीम ने बैंक पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी। ग्रामीण इस मामले की उच्चस्तरीय जांच और सभी ग्रामीणों का पैसा जल्द से जल्द वापस दिलाने की मांग कर रहे हैं। उधर जिस बैंक कैशियर पर गबन का आरोप है, वो पिछले दो दिन से लापता है। उसकी खोजबीन की जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि आम आदमी अपनी रकम को सुरक्षित रखने के लिए बैंक पर भरोसा करता है, लेकिन अब उनकी मेहनत की कमाई यहां भी सुरक्षित नहीं रह गई है। वो अपना पैसा और इंसाफ चाहते हैं।