उत्तराखंड चम्पावतITBP bus fell into a ditch in Champawat

उत्तराखंड में भीषण हादसा: ITBP की बस खाई में गिरी, चमत्कार से बची 12 जवानों की जान

उत्तराखंड के चंपावत जिले में सुबह एक हादसा हो गया। 12 जवानों को लेकर जा रही आईटीबीपी की बस खाई में गिर गई। राहत-बचाव कार्य में जारी है।

champawat itbp bus : ITBP bus fell into a ditch in Champawat
Image: ITBP bus fell into a ditch in Champawat (Source: Social Media)

चम्पावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया।

ITBP bus fell into ditch in Champawat

बताया जा रहा है कि यहां आईटीबीपी की बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में 12 जवान सवार थे। मौके पर राहत और बचाव का काम लगातार जारी है। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सभी जावन सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि बस खाई की तरफ लुढ़क रही थी कि अचानक बीच में एक पेड़ आ गया। इस वजह से बस वहीं अटक गई। ये बस आईटीबीपी की 14वीं वाहिनी की बताई जा रही है। बस 12 जवानों को लेकर पिथौरागढ़ के जाजरदेवल जा रही थी। तभी बस खाई में लुढ़कने वक्त पेड़ में अटकने से बड़ा हादसा बच गया। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। जख्मी जवानों का सिन्याड़ी से पांच किमी दूर चल्थी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।