उत्तराखंड किच्छाWoman arrested with beef in Udham Singh Nagar

उत्तराखंड में 24 किलो गोमांस के साथ पकड़ी गई महिला, पति नसीम खान मौके से फरार

एक महिला को 24 किलो गोमांस के साथ दबोच लिया गया। मौके से महिला का पति समेत 6 लोग अपनी कार छोड़ कर फरार हो गए।

udham singh nagar beef news: Woman arrested with beef in Udham Singh Nagar
Image: Woman arrested with beef in Udham Singh Nagar (Source: Social Media)

किच्छा: उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा अलीनगर शहदौरा से एक बड़ी खबर है।

Woman arrested with beef in Udham Singh Nagar

यहां पुलिस को तस्करी की सूचना मिली और इसके बाद जब छापा मारा गया तो एक महिला को 24 किलो गोमांस के साथ दबोच लिया गया। मौके से महिला का पति समेत 6 लोग अपनी कार छोड़ कर फरार हो गए। इससे पहले गो तस्करी की सूचना पर एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट के निर्देश पर टीम ने अलीनगर शहदौरा में दबिश दी। इस दौरान कार की आड़ में गोमांस बेचा जा रहा था। उन्होंने पुलिस को देखा तो फरार हो गए। मौके से पुलिस ने गोमांस बेच रही महिला को पकड़ लिया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

महिला ने अपना नाम साकीरा पत्नी नसीम खान बताया। पुलिस ने वहां खड़े वाहन की तलाशी ली तो कांटा, बाट, छूरा, प्लास्टिक के कट्टे में 22 किलो गौ मांस और दूसरे प्लास्टिक के कट्टे में दो किलो गौ मांस बरामद कर लिया। महिला ने पुलिस को बताया उसका पति नसीम खान, सरवर, सबदर, इरशाद, अब्बासमौके से फरार हैं। पुलिस की सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी बरा मृगाश्री यादव ने मौके पर पहुंच कर बरामद गोमांस का सैंपल भर कर जांच के लिए भेज दिया। पुलिस ने शकीरा उसके पति नसीम, सरवर, सबदर, इरशाद, अब्बास खान के विरुद्ध उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट ने बताया फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।