उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालDemand for re-postmortem of Ankita Bhandari

अंकिता भंडारी के माता-पिता ने अंत्येष्ठि से किया इन्कार, दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग

अंकिता के पिता का कहना है कि प्रशासन ने जल्दबाजी में रिजॉर्ट में अंकिता का कमरा तोड़ दिया। उसमें सबूत हो सकते थे।

ankita bhandari murder case uttarakhand: Demand for re-postmortem of Ankita Bhandari
Image: Demand for re-postmortem of Ankita Bhandari (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: अंकिता भंडारी मर्डर केस में अब अंकिता के परिजनों ने सिस्टम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

Demand for re-postmortem of Ankita Bhandari

अंकिता के परिजनों को शक है कि प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेरबदल हो सकता है। इस वजह से अंकिता के भाई ने सरकार से दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग उठाई है। वहीं, अंकिता के पिता का कहना है कि प्रशासन ने जल्दबाजी में रिजॉर्ट में अंकिता का कमरा तोड़ दिया। उसमें सबूत हो सकते थे। अब जब पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आएगी तब ही अंकिता की अंत्येष्टि की जाएगी। बताते चलें कि एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के बाद अंकिता का शव मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचाया गया था। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

आज अंकिता का अंतिम संस्कार अलकनंदा नदी के तट पर पैतृक घाट पर होना था, लेकिन परिजनों ने आज अंतिम संस्कार रोक दिया है। दूसरी ओर प्रशासन की टीम अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनानाने में जुटी है। अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी शेखर चंद्र सुयाल ने अंकिता हत्याकांड से जुड़े साक्ष्यों को मिटाए जाने को लेकर सोशल मीडिया में चल रही खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि केस से जुड़े सारे साक्ष्यों को पुलिस ने सुरक्षित रखा है। 23 सितंबर की सुबह फॉरेंसिक टीम ने अंकिता के कमरे और पूरे रिजॉर्ट से इलेक्ट्रॉनिक व वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाकर सुरक्षित कर लिए थे। घटना के संबंध में पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं