उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालAnkita Bhandari mother statement

रो-रोकर बोली अंकिता भंडारी की मां- उन दरिंदों को मुझे सौंप दो, मैं करूंगी उनका संहार

अंकिता की मां कहती हैं कि मुझे इतनी हिम्मत देनी होगी कि मैं उनका संहार कर दूं। आप भी पढ़िए क्या कहती हैं अंकिता की मां

ankita bhandari case uttarakhand: Ankita Bhandari mother statement
Image: Ankita Bhandari mother statement (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: अंकिता भंडारी चली गई लेकिन जाते जाते अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई।

Ankita Bhandari mother statement

अंकिता की मां और पिता सन्न हैं, परिवार की दुलारी बेटी के जाने से पिता की आंखों के आंसू नहीं थम रहे। रो रोकर अंकिता की मां कह रही हैं कि दरिंदों ने मेरी बेटी के साथ ऐसी करतूत की जो वो सोच भी नहीं सकती हैं। ऐसा सोच के ही उन्हें बार बार अजीब सा होता है। अंकिता की मां कहती हैं कि मुझे इतनी हिम्मत देनी होगी कि मैं उनका संहार कर दूं। उनका कहना है कि जिन्होंने इतनी गंदे मानसिकता के बेटे को पैदा किया है, वो भी देखेंगे कि संहार करना किसे कहते हैं। अंकिता की मां आगे कहती हैं कि हमारे साथ धोखाधड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें लिख के दिया जाए की आरोपियों को किस दिन फांसी होगी। उन्होंने कहा कि आरोपियों को मुझे सौंप दिया जाए, मैं अपने आप न्याय करूंगी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

अंकिता की मां ने कहा कि पुलिस प्रशासन में हिम्मत नहीं है। अगर वास्तव में हिम्मत होती तो गुंडे ऐसे जिंदा नहीं घूमते। बेटी के जल्दबाजी में किए गए दाह संस्कार से अंकिता की मां बेहद दुखी हैं। उनका कहना है कि उन्हें इस दाह संस्कार के बारे में नहीं बताया गया। उनसे दाह संस्कार की बात को छुपाया गया और जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें काफी देर बाद उन्हें बताया गया कि बेटी का दाह संस्कार कर दिया गया है। अंकिता की मां का सवाल है कि सरकार को इतनी जल्दी क्या पड़ी थी? आपको बता दें कि देर शाम अंकिता का दाह संस्कार कर दिया गया। अंकिता की मां ने कहा कि पूरा घटनाक्रम उनसे छुपाया गया और वो आखिरी बार अपनी बेटी का चेहरा तक नहीं देख पाईं।