उत्तराखंड ऋषिकेशAnkita Bhandari Audio Recording

अंकिता भंडारी ने दोस्त को बताए थे कई राज, स्पेशल सर्विस का था दबाव..सुनिए ऑडियो क्लिप

रिजॉर्ट के ही कमरे में रहने को मजबूर थी Ankita Bhandari , आरोपी डालता था स्पेशल सर्विस देने का दबाव..सुनिए ऑडियो रिकॉर्डिंग

ankita bhandari murder case uttarakhand: Ankita Bhandari Audio Recording
Image: Ankita Bhandari Audio Recording (Source: Social Media)

ऋषिकेश: उत्तराखंड में पौड़ी की अंकिता भंडारी की मौत का गुस्सा अब भी बरकरार है।

Ankita Bhandari Audio Recording

लोग अंकिता भंडारी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। बीते रविवार को अलकनंदा नदी तट पर आईटीआई के पास श्मशान घाट पर अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया। उसको मुखाग्नि उसके भाई ने दी। इस दौरान प्रदेशभर में आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर जगह जगह प्रदर्शन हुए और रैलियां निकालीं गईं। इस बीच अंकिता के रिजॉर्ट के एक कमरे में रहने को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अंकिता और उसके दोस्त पुष्प दीप के बीच बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर वारयल हो रही है। जिस दिन उसकी हत्या की गई उस दिन रात को करीब 8.30 बजे अंकिता ने फोन पर पुष्प को बताया कि वह फंस गई है। आगे सुनिए ऑडियो

ये भी पढ़ें:

अंकिता पुष्प हो यह भी बताती थी कि कैसे उसका मैनेजर और होटल संचालक उसके ऊपर वीआईपी मेहमानों को स्पेशल सर्विस देने का दबाव बनाते हैं और उसके एवज में उसको पैसे देने की बात करते हैं। बता दे कि अंकिता भंडारी का गांव रिसोर्ट से तकरीबन 150 किलोमीटर दूर था और इसी वजह से वह रिजॉर्ट के ही एक कमरे में रहती थी और वहां पर काम करती थी। जिस दिन अंकिता की हत्या की गई उस दिन उसने अपने दोस्त पुष्प दीप को फोन पर कहा कि उसको इन लोगों से खतरा है। तभी आरोपी अंकिता को जबरन गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए और बैराज में धक्का दे दिया। अंकिता भंडारी की हत्या के बाद जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और सब लोग अंकिता के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता के साथ घिनौना अपराध हुआ है। इस अपराध में कोई भी अपराधी जांच से नहीं बचेगा और न ही किसी कीमत पर छूटेगा। Ankita Bhandari के दोषियों को सख्त और जल्द से जल्द सजा दी जाएगी।

सब्सक्राइब करें: