उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालHarish Rawat statement on Ankita Bhandari murder VIP escort

उत्तराखंड का सबसे बड़ा सवाल: किस VIP के लिए बनाया गया था अंकिता भंडारी पर दबाव?

हरीश रावत ने पूछा कि आखिर किस वीआईपी गेस्ट को एस्कॉर्ट करने के लिए अंकिता पर दबाव डाला जा रहा था। आरोपियों से पूछताछ करके उस चेहरे को बेनकाब करना चाहिए।

ankita bhandari case uttarakhand: Harish Rawat statement on Ankita Bhandari murder VIP escort
Image: Harish Rawat statement on Ankita Bhandari murder VIP escort (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक सियासी संग्राम जारी है।

Harish Rawat statement on Ankita Bhandari murder

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं तो वहीं बीते दिन पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। हरीश रावत ने अंकिता के परिजनों से बातचीत की। इस दौरान हरीश रावत ने पूछा कि आखिर किस VIP गेस्ट को एस्कॉर्ट करने के लिए अंकिता पर दबाव डाला जा रहा था। आरोपियों से पूछताछ करके उस चेहरे को बेनकाब करना चाहिए, ताकि सच सबके सामने आ सके। अंकिता हत्याकांड को लेकर देवभूमि में गुस्सा चरम पर है। आरोपियों के खिलाफ धामी सरकार के ताबड़तोड़ एक्शन के बावजूद अंकिता को न्याय दिलाने की मुहिम जोर पकड़ती जा रही है।

ये भी पढ़ें:

हत्या से पहले अंकिता ने अपने दोस्त को वॉट्सएप चैट में बताया था कि रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य और मैनेजर उस पर ग्राहकों को स्पेशल सर्विस देने का दबाव बना रहे हैं। अंकिता ने ये भी लिखा था कि सोमवार को कोई वीआईपी गेस्ट आने वाला है। पुलकित आर्य और अंकित ने गेस्ट को स्पेशल सर्विस देने को कहा है। इस बात से अंकिता बेहद परेशान थी। राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत ने इसी मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है। कांग्रेस नेता रावत ने सवाल उठाया है कि आखिर किस VIP गेस्ट के लिए अंकिता पर दबाव डाला जा रहा था। बता दें कि अंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व राज्यमंत्री और बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है। हत्याकांड में पुलकित की संलिप्तता सामने आने के बाद डॉ. विनोद आर्य और उनके बेटे को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है।