रुद्रपुर: उत्तराखंड में जगह-जगह है देह व्यापार का धंधा जोरों पर चल रहा है। चाहे देहरादून की बात करें या फिर हरिद्वार की या उधम सिंह नगर जिले की..हर जगह देह व्यापार का धंधा जोर-शोर पर चल रहा है।
online escort service in Rudrapur
अब उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक खबर सामने आई है। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में व्हाट्सएप के माध्यम से युवतियों की फोटो भेज कर ऑनलाइन देह व्यापार का खुलासा हुआ है। एक बांग्लादेशी महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट आपत्तिजनक सामान स्कूटी का और 28000 की नगदी बरामद हुई है पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रांजिट कैंप की सावित्री कॉलोनी में रीना देवी के मकान में कुछ लोग एस्कॉर्ट सर्विस सेंटर के नाम पर व्यापार का धंधा कर रहे हैं। लोगों से पेटीएम और गूगल के माध्यम से पैसों का लेनदेन किया जाता था पकड़े गए आरोपियों के नाम सावित्री और नगरिया है। पुलिस को आपत्तिजनक सामान के साथ-साथ मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।