उत्तराखंड चमोलीCracks near Singhadwara of Badrinath temple

क्या बदरीनाथ मंदिर पर मंडरा रहा है खतरा? सिंहद्वार के पास दीवारों में आई दरार

बदरीनाथ मंदिर में सिंहद्वार के पास की दीवारों में आईं दरारें, जानिए इस बारे में ASI ने क्या कहा है।

badrinath temple cracks: Cracks near Singhadwara of Badrinath temple
Image: Cracks near Singhadwara of Badrinath temple (Source: Social Media)

चमोली: बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार के पास की दीवारों में दरारें आ गई हैं।

Cracks near Singhadwara of Badrinath temple

हालांकि, इन दरारों से मंदिर के लिए किसी तरह का खतरा नहीं है। एएसआई की टीम ने जानकारी देते हुए है कहा कि दरारों से मंदिर को कोई खतरा नहीं है। मौके पर पहुंची आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) की टीम ने कहा कि इन दरारों का जल्दी उपचार कर लिया जाएगा। फिलहाल किसी को भी डरने की ज़रूरत नहीं है। एएसआई के ट्रीटमेंट एक्सपर्ट नीरज मैठाणी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार के पास आई दरारों का निरीक्षण किया। ट्रीटमेंट एक्सपर्ट नीरज मैठाणी और आशीष सेमवाल ने बताया कि सिंहद्वार के पास की दीवारों पर हल्के से ही क्रेक हैं। दरारों के उपचार के लिए एएसआई की ओर से सर्वेक्षण का काम शनिवार को पूरा कर लिया गया है। बदरीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय और मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉक्टर हरीश गौड़ भी इस दौरान एएसआई की टीम के साथ मौजूद रहे।अजेंद्र अजय ने बताया कि दीवारों पर आई दरारों को एएसआई ने मामूली बताया है। इनसे मंदिर को किसी तरह का खतरा नहीं है।