उत्तराखंड रुद्रपुरWoman murdered for dowry in Rudrapur Uttarakhand

उत्तराखंड में दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी, ससुराल वालों ने षड़यंत्र कर बेरहमी से मार डाला

रुद्रपुर में दहेज के लिए महिला की बेरहमी से हत्या, पति समेत 6 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज..पढ़िए पूरी खबर

rudrapur sangeeta sowry murder: Woman murdered for dowry in Rudrapur Uttarakhand
Image: Woman murdered for dowry in Rudrapur Uttarakhand (Source: Social Media)

रुद्रपुर: रुद्रपुर में दहेज के लिए हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

Woman murdered for dowry in Rudrapur

यहां पर कम दहेज लाने पर ससुराल वालों द्वारा एक महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि ससुराल वाले एक मोटरसाइकिल व तीन लाख रुपये नकद लाने के लिए उनकी बहन को आए दिन प्रताड़ित करते थे। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरा न करने पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को सौंपी गई तहरीर में महिला के भाई सन्नी पाल ने बताया कि बहन रजनी पाल उर्फ संगीता की शादी दिनांक 29 जून 2020 को नरेन्द्र पाल निवासी सरस्वती विहार कालोनी ग्राम भूरारानी के साथ हुई थी। शादी के प्रारम्भ से ही बहन का पति नरेन्द्र पाल, सास यशोदा, जेठ किशन पाल व सुनील पाल, जेठानी रजनी पाल निवासी रुद्रपुर तथा ननदोई जगदीश पाल निवासी बाजपुर बहन को कम दहेज लाने के कारण प्रताड़ित करते थे।

ये भी पढ़ें:

आरोप है कि ये लोग मायके से एक मोटरसाइकिल व तीन लाख रुपये नकद लाने के लिए दबाव बनाते थे। इसके साथ ही वे उसकी बहन के साथ मारपीट और गाली गलौज कर लगातार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। परिवार को बचाने और इज्जत बचाने की नीयत से रजनी सब कुछ सहन करती रही। उसके भाई ने बताया कि कई बार उसकी बहन को दहेज न लाने पर मारपीट कर घर से बाहर भी निकाला गया। इसी दौरान माह 29 अगस्त 2022 को रजनी ने पुलिस हेल्पलाइन 112 नम्बर पर भी अपने साथ दहेज की खातिर हो रही मारपीट की सूचना दी थी। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त सभी लोगों को समझाया गया था। रजनी के भाई सन्नी पाल ने तहरीर में बताया कि 1 अक्तूबर 2022 को उनकी बहन को दहेज की खातिर बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि उक्त सभी लोगों ने एक साथ मिलकर षडयंत्र के तहत रजनी को जान से मार दिया। पुलिस ने पति, सास, दो जेठ, जेठानी और नंदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।