उत्तराखंड देहरादूनTraffic route plan for 5th October Dussehra in Dehradun

देहरादून में थोड़ी देर बाद मिलेगा जाम ही जाम, कहीं निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान पढ़ लीजिए

परेड ग्राउंड में होने वाले दशहरा महोत्सव में रावण का 65 फीट ऊंचा पुतला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पढ़िए Dehradun Traffic route plan 5th October

dehradun Traffic Plan 5 october: Traffic route plan for 5th October Dussehra in Dehradun
Image: Traffic route plan for 5th October Dussehra in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में दशहरे के मौके पर परेड ग्राउंड में भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा।

Dehradun Traffic route plan 5th October

कोरोना के चलते करीब दो साल बाद आयोजित होने वाले 75वें दशहरा महोत्सव में इस बार रावण का पुतला 65 फीट ऊंचा बनाया गया है। कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को भी भव्य रूप प्रदान करने के साथ पिछली बार से कुछ ऊंचा बनाया जा रहा है। कुंभकर्ण का पुतला 60 फीट तो मेघनाथ के पुतले की ऊंचाई 55 फीट होगी। हरियाणा के महेंद्रगढ़ से 35 कारीगर पुतले तैयार करने के लिए आए हैं। रावण के पुतले पर बीस हाथ लगाए गए हैं, साथ ही रंगीन लाइटें भी लगाई गई हैं। पांच अक्टूबर को शाम पांच बजे मछली बाजार काली मंदिर से शोभायात्रा परेड ग्राउंड पहुंचेगी। छह बजे लंका दहन किया जाएगा और छह बजकर पांच मिनट पर रावण के पुतले को आग लगाई जाएगी। आगे पढ़िए ट्रैफिक प्लान

ये भी पढ़ें:

दशहरा मेले को देखते हुए शहर के कई रूटों को बदला गया है। कई मार्ग पर बैरियर और डायवर्जन व्यवस्था को लागू किया गया है। परेड ग्राउंड के चारों ओर दोपहर दो बजे से देर रात तक जीरो जोन रहेगा। इस रूट पर आने वाले विक्रम और मैजिक वाहन दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे।
रूट पांच और आठ के वाहन रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे। इसी तरह रूट नंबर दो के वाहनों को दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजा जाएगा।
इसी तरह परेड ग्राउंड से चलने वाली कैंट राजपुर रोड बस सेवा ओरिएंट चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास से संचालित होगी।
क्लेमेंटटाउन राजपुर रोड, कुठालगेट को चलने वाली सेवा पंत रोड न जाकर दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड जाएंगी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, डूंगा हाउस तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, कान्वेंट रोड, ओरिएंट चौक, सर्वे चौक, होटल पैसिफिक तिराहा, लैंसडाउन चौक, मनोज क्लीनिक के पास बैरियर लगाए गए हैं।
वीआईपी व अधिकारियों के वाहनों के लिए परेड ग्राउंड मंच के पीछे, दून क्लब, डूंगा हाउस के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पवेलियन ग्राउंड, रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज में सामान्य पार्किंग की व्यवस्था है।
एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जनता से भी वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है। ताकि, यातायात और कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके। आपसे अपील है कि Dehradun Traffic route plan 5th October जानकर ही घर से निकलें