उत्तराखंड हल्द्वानीRoadways Bus stuck between water waves in Haldwani

उत्तराखंड: जब उफनते नाले में फंसी यात्रियों से भरी रोडवेज, मची चीख-पुकार..देखिए वीडियो

हल्द्वानी से एक तस्वीर सामने आई है। यहां गौलापार-सितारगंज मार्ग पर चोरगलिया के पास स्थित उफनाए नाले में एक रोडवेज बस फंस गई। देखिए वीडियो

haldwani bus video: Roadways Bus stuck between water waves in Haldwani
Image: Roadways Bus stuck between water waves in Haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन पूरा अस्त-व्यस्त हो रखा है। मॉनसून के विदा होने के बावजूद भी भारी बरसात थमने का नाम नहीं ले रही है और उत्तराखंड में तबाही मचा रही है। भारी बारिश के कारण नदियां-नाले उफान पर आ गए हैं। इस बीच हल्द्वानी से एक तस्वीर सामने आई है। यहां गौलापार-सितारगंज मार्ग पर चोरगलिया के पास स्थित उफनाए नाले में एक रोडवेज बस फंस गई। यात्रियों से भरी बस फंसने से मौके पर चीख-पुकार मच गई। हल्द्वानी के गौला नदी, शेर नाले व नंधौर नदी का रौद्र रूप भी देखने को मिला रहा है। हल्द्वानी सितारगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर नाले में भारी पानी आ जाने से हल्द्वानी सितारगंज मार्ग चोरगलिया में बंद हो गया है। वहीं बस के बंद होने से बस के अंदर बैठे यात्रियों के बीच भारी चीख-पुकार मच गई। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

बस ड्राइवर ने यहां सूझबूझ दिखाई। उसने बस को वापस ले जाने की भी काफी कोशिश की, लेकिन बस ड्राइवर सफल नहीं हो सका। चालक यात्रियों की मदद से नाले से बैक कर बस को वापस सितारगंज की तरफ लेकर गया, तब जाकर सब की सांस में सांस आयी और एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। हादसे के बाद पुलिस लगातार लोगों को नदी नालों के पास जानें से मना कर रही है। देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें: