उत्तराखंड बागेश्वरUttarakhand Weather House collapsed due to heavy rain in Bageshwar

Uttarakhand weather: बागेश्वर में आसमानी कहर, 8 मकान ध्वस्त, 41 लोग बेघर

भारी बारिश heavy rain के कारण Bageshwar में कहर टूट पड़ा है। यहां पर आठ मकान तेज बारिश की चपेट में आकर भरभराकर ढह गए

uttarakhand weather : Uttarakhand Weather House collapsed due to heavy rain in Bageshwar
Image: Uttarakhand Weather House collapsed due to heavy rain in Bageshwar (Source: Social Media)

बागेश्वर: उत्तराखंड में भारी बारिश सबको रुला रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की तो जैसे जान ही हलक में अटकी पड़ी है। बारिश का रौद्र रूप बागेश्वर में देखने को मिल रहा है।

House collapsed due to heavy rain in Bageshwar

भारी बारिश के कारण बागेश्वर में कहर टूट पड़ा है। यहां पर आठ मकान तेज बारिश की चपेट में आकर भरभराकर ढह गए हैं जिससे इन मकानों में रह रहे लोग 41 लोग बेघर हो गए। पिछले चार दिनों से लगातार हो रही वर्षा लोगों के लिए कहर बन कर बरस रही है। जिले में आठ लोगों के मकान ध्वस्त हो गए हैं जिससे इन मकानों में रह रहे लगभग 41 लोग बेघर हो गए हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

सभी ने घर छोड़ दिए हैं और दूसरों के घर में शरण ली है। वहीं जिला प्रशासन प्रभावितों को अहैतुक सहायता प्रदान कर रहा है। राजस्व पुलिस नुकसान का जायजा जुटाने में लगी है। हालांकि किसी बड़ी घटना होने से बच गई है। लोग घर टूटते समय भाग गए, जिससे उनकी जान बच गई। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि प्रभावितों को हुए नुकसान का राजस्व विभाग आकलन कर रहा है। उन्हें जिला प्रशासन अहैतुक मदद प्रदान करेगा। वहीं उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर तक मौसम विभाग का अलर्ट है। जिला प्रशासन द्वारा बंद सड़कों को खोला जा रहा है। बिजली की आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश भी डीएम ने दिए हैं।