उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालLeopard video in Pauri Garhwal District Hospital

पौड़ी गढ़वाल के लोग सावधान, अस्पताल में बेखौफ घूमता दिखा गुलदार..देखिए वीडियो

पौड़ी गढ़वाल में जिला अस्पताल परिसर में गुलदार घूमता हुआ कैद हुआ है। देखिए Pauri Garhwal Hospital Guldar video

pauri garhwal hospital guldar video: Leopard video in Pauri Garhwal District Hospital
Image: Leopard video in Pauri Garhwal District Hospital (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में अस्पताल परिसर में गुलदार घूमता हुआ कैद हुआ है। ऐसे में हॉस्पिटल में भर्ती मरीज और उनके साथ आए लोगों में खौफ पसर गया है।

Leopard video in Pauri Garhwal Hospital

गुलदार के हॉस्पिटल परिसर में घूमने का वीडियो अल्मोड़ा के पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पिछले कई समय से कई जगह पर गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है और वह जंगल से निकलकर मानवीय बस्तियों तक पहुंच रहे हैं। रात के समय नहीं अब उत्तराखंड के पहाड़ी में दिन में खुले आम घूमते हुए नजर आ जाते हैं जिससे इंसानों की जान के ऊपर एक बड़ा खतरा मंडरा रहता है। उत्तराखंड के पौड़ी शहर में लोग गुलदार की धमक से डरे हुए हैं। यहां कई दिनों से रिहायशी इलाकों में गुलदार घूम रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं बीते सोमवार की रात को गुलदार पौड़ी जिला अस्पताल के परिसर में भी घूमता हुआ दिखाई दिया है। पौड़ी जिला मुख्यालय और आसपास के इलाके में गुलदार आए दिन देखे जा रहे हैं। आगे देखिए Pauri Garhwal Hospital Guldar video

ये भी पढ़ें:

गुलदार के डर से लोग शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। और रात में आए दिन शहर के किसी न किसी रिहायशी इलाके में गुलदार चहलकदमी करते हुए दिख रहा है।बीते सोमवार को पौड़ी जिला अस्पताल के परिसर में भी गुलदार घूमता हुआ दिखाई दिया, जिसका वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस वीडियो को पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए सरकार के पर निशाना साधते हुए लिखा है कि " इससे पता चलता है कि सरकारी अमला कितना लापरवाह है। " वहीं अस्पताल परिसर में गुलदार देखने के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है। पौड़ी रेंज नागदेव के रेंज अधिकारी ललित मोहन नेगी का कहना है कि जिला अस्पताल में गश्त बढ़ा दी है। इसके अलावा गुलदार को पकड़ने के लिए न्यू विकास कालोनी में पिंजरे भी लगाए गए हैं। देखिए वो वीडियो जिसे पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने शेयर किया है। देखिए Pauri Garhwal District Hospital Guldar video