उत्तराखंड हरिद्वारHaridwar Dhanteras Diwali Traffic Plan

हरिद्वार में लगने वाला है भयंकर जाम, आज और कल ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें

धनतेरस और दीपावली को ध्यान में रखते हुए शहर के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है, जो कि 22 अक्टूबर से लागू रहेगा।

haridwar traffic plan : Haridwar Dhanteras Diwali Traffic Plan
Image: Haridwar Dhanteras Diwali Traffic Plan (Source: Social Media)

हरिद्वार: हरिद्वार वासियों के लिए एक जरूरी सूचना है। दीपावली-धनतेरस की शॉपिंग के लिए बाजार जा रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान जरूर चेक कर लें।

Haridwar Dhanteras Diwali Traffic Plan

ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया है, जो कि 22 अक्टूबर से लागू रहेगा। बाजारों वाले क्षेत्र ज्वालापुर के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी यातायात प्लान लागू रहेगा। ट्रैफिक संबंधी परेशानी से बचना है तो घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान जरूर चेक कर लें। इसके अनुसार वाल्मीकि चौक ज्वालापुर से सर्राफा बाजार की तरफ चौपहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। दूधाधारी की तरफ से भीमगोड़ा की ओर जाने वाले ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा तथा चौपहिया वाहनों को सूखी नदी तिराहे से पात्री चौक होते हुए वापस भेजा जाएगा। विक्रम और ई-रिक्शा की भी कुछ सड़कों पर एंट्री बंद रहेगी। वेद निकेतन आश्रम तिराहे से श्मशान घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर ऑटो रिक्शा, विक्रम व ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।

ये भी पढ़ें:

पंतदीप पार्किंग निकासी द्वार से भीमगोड़ा बैरियर की तरफ ऑटो रिक्शा, विक्रम, ई-रिक्शा नहीं आ-जा सकेंगे। पार्किंग के लिए क्या व्यवस्था रहेगी, ये भी जान लें। दुर्गा चौक की तरफ से आने वाले दोपहिया वाहन रेल चौकी के पास भाईचारा होटल के पास बनी पार्किंग में पार्क होंगे। इसी तरह रेल चौकी से कटहरा बाजार की तरफ जाने वाले चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सिंहद्वार चौक, दुर्गा चौक, आर्य नगर चौक, ऊंचापुल व शंकर आश्रम की तरफ से ज्वालापुर की तरफ आने वाले चौपहिया वाहनों को रेलवे अंडरपास से पहले रेलवे प्लेट फार्म की तरफ पार्क कराया जाएगा। हरिलोक तथा सराय की तरफ से आने वाले वाहन को रेगुलेटर पुल से बायीं तरफ नहर पटरी वाले मार्ग के पास खाली मैदान में पार्क कराया जाएगा। शिवालिक नगर, भगत सिंह चौक, सेक्टर दो बैरियर से ज्वालापुर बाजार की तरफ जा रहे वाहन ज्वालापुर इंटर कालेज की पार्किंग में पार्क होंगे। धनतेरस और दीपावली के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए 22 अक्टूबर से यातायात प्लान लागू रहेगा। पुलिस ने आमजन से यातायात प्लान का पालन करने का अनुरोध किया है।