उत्तराखंड पिथौरागढ़Child dies in Nepal due to explosion in Pithoragarh Lipulekh road

उत्तराखंड में बारूदी विस्फोट से उछला पत्थर, नेपाल में जाकर बच्चे के सिर पर लगा..दर्दनाक मौत

पिथौरागढ़ में लिपुलेख मार्ग पर बारूदी विस्फोट से उछला पत्थर , 8 साल के नेपाली बच्चे की मौत

uttarakhand blast nepal boy death: Child dies in Nepal due to explosion in Pithoragarh Lipulekh road
Image: Child dies in Nepal due to explosion in Pithoragarh Lipulekh road (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में लिपुलेख मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान तब हड़कंप मच गया जब चट्टान तोड़ने के लिए बारूदी विस्फोट किया गया।

Child dies in Nepal due to explosion in Pithoragarh

उस विस्फोट से पत्थर उछल कर काली नदी पार नेपाल तक गिरे और उसमें एक आठ वर्ष के नेपाली मूल बच्चे की दर्दनाक मृत्यु हो गई। हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया। दरअसल पिथौरागढ़ में लिपुलेख मार्ग Pithoragarh Lipulekh road पर सड़क निर्माण करने वाली गर्ग एंड गर्ग कंपनी द्वारा चट्टान तोड़ने के लिए बारूदी विस्फोट किया गया। विस्फोट से पत्थर उछल कर काली नदी पार नेपाल तक गिरे। इस दौरान नेपाल में दुमलिंग निवासी कुछ ग्रामीण आवाजाही कर रहे थे। यह पत्थर इस दौरान नेपाल में मार्ग से गुजर रहे दुमलिंग गांव निवासी आठ वर्षीय बालक पर जा गिरा और उसकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीण रिपोर्ट लिखाने धारचूला पहुंचे। जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा मचाया। प्रशासन, पुलिस, बीआरओ और सड़क निर्माण कंपनी के बीच वार्ता के बाद मुआवजा देने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ है।

ये भी पढ़ें:

हादसा बीते शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है। लिपुलेख मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य करने वाली गर्ग एंड गर्ग कंपनी द्वारा चट्टान तोड़ने के लिए बारूदी विस्फोट किया गया। विस्फोट से पत्थर उछल कर सीधा काली नदी पार नेपाल तक गिरे। इस दौरान नेपाल में दुमलिंग निवासी कुछ ग्रामीण आवाजाही कर रहे थे। एक पत्थर आठ वर्षीय पवन सिंह महर पर जा गिरा और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पवन सिंह महर स्वजन के साथ गांव को जा रहा था। बालक की मौत से स्वजन सहित ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बीते शनिवार को मृतक के स्वजन, दार्चुला नगरपालिका के अध्यक्ष एमएस धामी, सहित गामीण धारचूला पहुंचे जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा किया। इसके बाद तहसीलदार एके शर्मा, गर्ग एंड गर्ग कंपनी के मैनेजर निशांत साह और बीआरओ के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। वार्ता में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। पीड़ित परिवार को कंपनी की ओर 10 लाख रुपये मुआवजा दिए जाना तय हुआ है।