उत्तराखंड देहरादूनMuslim girl married in Dehradun after converting to Hinduism

देहरादून: मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर की शादी, मां-पिता-बहन ने ब्लेड से कर दिया लहूलुहान

युवती के परिजन इस कदर नाराज थे कि उन्होंने युवती को अगवा करने की कोशिश की, सफल न होने पर उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। आगे जानिए पूरा मामला

dehradun muslim girl hindu dharm: Muslim girl married in Dehradun after converting to Hinduism
Image: Muslim girl married in Dehradun after converting to Hinduism (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में धर्म परिवर्तन कर प्रेमी संग विवाह रचाने वाली युवती को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।

Dehradun Muslim Girl Beaten Case

युवती ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया था, इस बात से उसके परिजन इस कदर नाराज थे कि उन्होंने युवती को अगवा करने की कोशिश की, सफल न होने पर उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। रायपुर थाना पुलिस ने ढाई महीने बाद इस मामले में केस दर्ज किया है। पीड़ित कोमल चौहान उर्फ उजमा दून के आईटी पार्क क्षेत्र में रहती है। साल 2022 में उसने अंकित चौहान संग शादी कर ली थी। पीड़ित का कहना है कि उसके परिजन इस विवाह से खुश नहीं थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

10 अगस्त की रात उसके पिता मोहम्मद राशिद, माता फुरकाना, बहन तरन्नुम निवासी कीरतपुर, बिजनौर और नफीस अहमद जबरदस्ती उसके कमरे में घुस गए और मोबाइल छीनकर उसे उठाकर ले जाने लगे। पीड़ित ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। पीड़ित को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने महिला के पिता मोहम्मद राशिद, मां फुरकाना, बहन तरन्नुम व नफीस अहमद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। देखना है कि आगे क्या होता है।