पौड़ी गढ़वाल: हाल ही में गुजरात के मोरबी में झूलापुल हादसा हुआ। यहां हुई मौतों का मातम अभी थमा नहीं कि उत्तराखंड से एक बड़ीखबर सामने आ गई।
man dies after falling from Barkholu bridge in Pauri
यहां एक जर्जर झूला पुल ने बुजुर्ग की जिंदगी लील ली। मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक में बड़खोलू झूला से गिरने की वजह से 62 वर्षीय सतीश दास की मौत हो गई। आपको बता दें कि बड़खोलू झूला पुल सतपुली के नजदीक नयार नदी पर बना है। ये पुल काफी समय से जर्जर है। 2010 में यहां बाढ़ आई थी। बाढ़ से पुल का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। ये पुल यहां के लोगों के आवागमन का एकमात्र साधन है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
कई बार आंदोलन के बाद इस इलाके में नया पुल बनाने की बात तो कही गई, लेकिन अब तक न तो नया पुल बना और न ही पुराने की मरम्मत हुई। शादी-विवाह या अन्य मौकों पर जब यहां से कुछ लोग एक साथ गुजरते हैं तो उनकी जान हथेली पर रहती है। मंगलवार को एक बुजुर्ग के लिए भी पुल की खस्ता हालत जानलेवा साबित हुई। राजस्व उपनिरीक्षक विपिन कुमार के मुताबिक बड़खोलू गांव के 62 वर्षीय सतीश दास बाजार से सामान लेकर आ रहे थे। अचानक जर्जर झूला पुल से उनका पैर फिसला और खाई की तरफ जा गिरे। स्थानीय लोग उन्हें हंस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।