उत्तराखंड बागेश्वरBageshwar Kamlesh Goswami Suicide Case Video Viral

बागेश्वर के कमलेश का आखिरी वीडियो- ‘मेरे पास NCC-C सर्टिफिकेट था, अब कोई ऑप्शन नहीं है’

" इसके अलावा ऑप्शन कुछ नहीं है, मैंने इतनी मेहनत की थी " कमलेश के आखिरी शब्द जिसके बाद उन्होंने जहर खा लिया था। देखिए Bageshwar Kamlesh Goswami last video

bageshwar kapkot kamlesh goswami suicide: Bageshwar Kamlesh Goswami Suicide Case Video Viral
Image: Bageshwar Kamlesh Goswami Suicide Case Video Viral (Source: Social Media)

बागेश्वर: ‘इसके अलावा ऑप्शन कुछ नहीं है, मैंने इतनी मेहनत की थी।’ यह आख़िरी शब्द हैं कमलेश के जिनको जाना तो देश की सेवा के लिए भारतीय सेना में था मगर इस सिस्टम ने, सरकार ने उनके इस सपने को कुचल कर रख दिया Bageshwar Kamlesh Goswami last video कमलेश ने जहर खा कर अपनी जान दे दी। कमलेश के सपने बहुत बड़े थे, उसको एहसास था कि उसपर ज़िम्मेदारी है, उसको देश के लिए भी कुछ करना था जिसके लिए उसने मेहनत की...खूब मेहनत की, मगर उसका अंतिम परिणाम क्या मिला? उसको कॉन्फिडेंस था कि उसका अग्निवीर में सिलेक्शन हो जाएगा, मार्क्स फुल थे, एनसीसी में सर्टिफिकेट था, मगर रिजल्ट में उसका नाम नहीं आया जिससे वह टूट गया और इस कदर टूट गया कि उसने ज़िंदगी खत्म कर दी। काश कि यह सिस्टम समझ पाता है कि निराश, हताश और ने बेबस युवाओं के होने से खतरनाक और कुछ भी नहीं। काश सरकार समझ पाती तो बच्चे निराश होकर, हताश होकर यूँ जान न देते। कमलेश रो रहा था, बहुत बुरी तरह रो रहा था, वो कह रहा था कि उसके पास ऑप्शन नहीं है और यह कहकर उसने जहर गटक कर अपनी जान दे दी। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

महज 21 साल का कमलेश। उसका सपना अग्निवीर बनकर देश की सेवा करना था। वह आत्मविश्वासी था। इसके लिए उसने खूब मेहनत भी की थी। एनसीसी से लेकर अच्छे मार्क्स, लेकिन सेलेक्शन नहीं हुआ तो कमलेश इस कदर टूटा कि उसने खुदकुशी कर ली। कमलेश गोस्वामी पुत्र हरीश गिरि गोस्वामी का परिवार बागेश्वर के कपकोट में रहता है। कमलेश लंबे समय से सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था। 21 साल के कमलेश के ख्वाब बहुत बड़े थे जिसको लेकर वह खूब मेहनत कर रहा था। पिछले महीने उसने परीक्षा में हिस्सा भी लिया। उसको उम्मीद थी कि पास हो जाएगा, लेकिन सोमवार को रिजल्ट आया तो पास होने वालों की लिस्ट में अपना नाम देख कमलेश निराश हो गया और उसने ज़िंदगी खत्म करने की ठानी। बहुत ऊंची उड़ान भरने का सपना था उसका, मगर उस उड़ान के भरने से पहले ही सिस्टम ने उसके पर काट लिए, उससे उसकी उम्मीद छीन ली। कमलेश ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया है जिसको देखकर आपको भी सीने में छटपटाहट महसूस होगी। वीडियो कमलेश के आत्महत्या करने के ठीक पहले की है। साफ देखा जा सकता है कि वह किस कदर निराश होकर रो रहा है और कह रहा है कि उसके पास कोई ऑप्शन नहीं है। उसके पास एनसीसी सर्टिफिकेट था, उसके मार्क्स बहुत अच्छे थे उसके बावजूद उसका सिलेक्शन नहीं हुआ, इसी वजह से वह अपनी जान ले रहा है। उसके पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। कमलेश के परिजनों में मातम पसरा है, हर कोई बस रोए जा रहा है। कमलेश अकेला नहीं है, उसके जैसे लाखों हैं जो बेबस हैं, जिनके पास विकल्प नहीं है। हर कोई गहरी नींद में सोया है, सरकार, सिस्टम और यूँ ही हमारे देवभूमि के बच्चे रोजगार के अभाव में निराश होकर आत्महत्या किए जा रहे हैं, हर कोई बस ये ही प्रार्थना कर रहा है कि यह सब रुक जाए, मगर समय आवाज़ बुलंद करने का है, क्योंकि बिना आवाज़ बुलंद किए सिस्टम में बदलाव मुमकिन नहीं है। देखिए Bageshwar Kamlesh Goswami last video