उत्तराखंड नैनीतालBee attack on tourist gypsy in Ramnagar

उत्तराखंड में चलती जिप्सी पर मधुमक्खियों का हमला, हादसे के बाद मची चीख-पुकार

नैनीताल: मधुमक्खियों के हमले में जंगल सफारी कर रहे गुजराती पर्यटकों की जिप्सी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी।

uttarakhand bee attack gypsy: Bee attack on tourist gypsy in Ramnagar
Image: Bee attack on tourist gypsy in Ramnagar (Source: Social Media)

नैनीताल: नैनीताल के रामनगर फाटो जोन में बीते दिन जंगल सफारी के दौरान हड़कंप मच गया।

Bee attack on tourist in Ramnagar

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत फाटो पर्यटन जोन में बुधवार को गुजराती पर्यटक जिप्सी से सफारी के लिए गए थे। जंगल में सफारी के दौरान मोटासाल क्षेत्र में जिप्सियों में बैठे पर्यटकों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले के बाद पर्यटकों की एक जिप्सी जंगल में ही पलट गई। हालांकि पर्यटकों को चोट नहीं आई है। इस घटना के बाद पर्यटक काफी देर तक दहशत में रहे। गनीमत रही कि पर्यटकों के साथ कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसा बीते बुधवार का बताया जा रहा है। दरअसल तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत फाटो पर्यटन जोन में बुधवार को कुछ गुजराती पर्यटक जिप्सी से सफारी के लिए गए थे। जंगल में सफारी के दौरान मोटासाल क्षेत्र में जिप्सियों में बैठे पर्यटकों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए पर्यटकों व जिप्सी चालकों में हड़कंप मच गया। तभी एक जिप्सी के चालक ने पर्यटकों व खुद को मधुमक्खियों से बचाने के लिए जिप्सी को वहां से आगे बढ़ाया। बताया जाता है कि तभी जिप्सी का टायर कच्ची जगह में उतर गया। इसके बाद जिप्सी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिप्सी पलटते ही पर्यटकों की चीखपुकार मच गई। बमुश्किल दूसरे जिप्सी पर सवार पर्यटकों ने दुर्घटना वाली जिप्सी के पर्यटकों को किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद पर्यटकों को दूसरे वाहन से भेजा गया। वो तो गनीमत रही कि जिप्सी पलटने के दौरान पर्यटकों के साथ बड़ा हादसा नहीं हुआ। काफी देर तक पर्यटक घबराए रहे। वहीं सूचना पर वन कर्मी भी मौके पर पहुंचे। डीएफओ कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मधुमक्खियों के हमले की वजह से हादसा हुआ था। सभी पर्यटक सुरक्षित हैं।