उत्तराखंड उत्तरकाशी52 sadhus will do yoga during snowfall in gangotri

उत्तराखंड में माइनस 10 डिग्री तापमान के बीच साधना करेंगे 52 साधु, बेहद जटिल है इनका हठयोग

साधनारत साधुओं का रिकॉर्ड होने से एक फायदा ये भी होगा कि आपातकालीन स्थिति में समय रहते साधु-संतों की मदद की जा सकेगी।

gangotri 52 sadhu : 52 sadhus will do yoga during snowfall in gangotri
Image: 52 sadhus will do yoga during snowfall in gangotri (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में स्थित गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो गए हैं।

52 sadhus will do yoga in gangotri dham

अगले तीन महीनों तक गंगोत्री क्षेत्र पूरी तरह बर्फ से ढका रहेगा, लेकिन उस वक्त भी यहां 52 साधु-संत मौजूद रहेंगे, जो कि यहां साधना करेंगे। इन संतों की साधना को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने एक शानदार काम किया है। पुलिस ने शीतकाल में गंगोत्री में रहने वाले साधुओं का वैरिफिकेशन किया है। सुरक्षा की दृष्टि से उनका रिकॉर्ड जुटाया गया है। रिकॉर्ड होने से एक फायदा ये भी होगा कि आपातकालीन स्थिति में समय रहते साधु-संतों की मदद की जा सकेगी। रविवार को पुलिस ने गंगोत्री धाम पहुंचकर सत्यापन की कार्यवाही पूरी की। भोजवासा, तपोवन व कनखू बैरियर में रहने वाले सात संतों का भी सत्यापन किया जाना है।

ये भी पढ़ें:

बता दें कि शीतकाल के दौरान हर साल शून्य से नीचे तापमान में कई साधु-संत गंगोत्री से लेकर तपोवन तक साधना करते हैं। इस बार भी 52 साधु-संत साधना के लिए गंगोत्री, कनखू, भोजवासा और तपोवन पहुंचे हैं, लेकिन इनके सत्यापन का काम पहली बार हुआ है। बीते वर्षों तक पुलिस और प्रशासन के पास साधना करने वाले साधु-संतों का सही आंकड़ा नहीं होता था। गंगोत्री क्षेत्र तीन महीने तक पूरी तरह बर्फ से ढका रहता है, पानी पीने के लिए भी बर्फ को पिघलाना पड़ता है, जबकि साधना अवधि के लिए राशन की व्यवस्था पहले ही कर दी जाती है। इस बार पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी के निर्देश पर साधना करने वाले सभी संतों का ब्यौरा जुटाया गया है, ताकि आपात स्थिति में उनकी मदद की जा सके।