उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालVideo of beating of a boy from Delhi in Pauri Garhwal

इश्क में दिल्ली से गढ़वाल पहुंचा युवक, खूब हुई धुनाई लेकिन प्रेमिका को साथ ले गया..देखिए वीडियो

प्रेमी महाशय अपने मिशन में कामयाब तो रहे, लेकिन इस दौरान गांव वालों ने उसकी जो खातिरदारी की उसे वो कभी भूल नहीं पाएगा। आगे देखिए वीडियो

delhi boy beaten in pauri: Video of beating of a boy from Delhi in Pauri Garhwal
Image: Video of beating of a boy from Delhi in Pauri Garhwal (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: ये प्यार कब बवाल करा दे कुछ कहा नहीं जा सकता। अब पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल में ही देख लें।

Delhi Boy Beaten Video in Pauri Garhwal

यहां गर्लफ्रेंड को लेने पहुंचे युवक की गांव वालों ने धुनाई कर दी। लड़के की जान के लाले पड़ गए थे, लेकिन वो प्रेमिका को संग ले जाने की रट लगाए रहा। बाद में जब युवती भी प्रेमी संग जाने को अड़ गई तो कोई कुछ न कर सका और युवक अपनी प्रेमिका को संग ले गया। इस तरह प्रेमी महाशय अपने मिशन में कामयाब तो रहे, लेकिन इस दौरान गांव वालों ने उसकी जो खातिरदारी की उसे वो कभी भूल नहीं पाएगा। युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। चलिए पूरा मामला बताते हैं। यहां गांव में रहने वाली युवती दिल्ली में जॉब करती थी। वहां उसे यूपी के गाजीपुर निवासी युवक से प्यार हो गया। दोनों ने शादी की ठान ली। इस बीच युवती गांव पहुंची तो घरवालों ने उसकी सगाई कहीं और तय कर दी। इसका पता चलते ही युवक अपने साथी संग युवती के गांव आ पहुंचा। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

गांव वालों को भनक पड़ी तो जमकर बवाल हुआ। गांव वालों ने युवक को पीट दिया। वहीं युवक के साथ आया दोस्त जान बचाने के लिए एक पहाड़ पर चढ़ गया। ग्रामीण पीछा करने लगे तो युवक ने नयार नदी में छलांग लगा दी। खैर किसी तरह ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। हंगामा होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस और माता-पिता ने युवती को समझाया तो उसने खुद को बालिग बताते हुए पुलिस को अपने अधिकार गिना दिए। नतीजतन पुलिस भी पीछे हट गई। युवती का कहना था कि वह बालिग है व युवक से शादी करना चाहती है। अस्पताल में इलाज कराने के बाद पुलिस ने दोनों की लिखित रजामंदी पर युवती को युवक के साथ भेज दिया। जिसके बाद युवती प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। देखिए वीडियो (वीडियो साभार- दैनिक जागरण)