उत्तराखंड अल्मोड़ाLakshya Sen of Uttarakhand to get Arjuna Award

उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल, गोल्डन ब्वॉय लक्ष्य को मिलेगा प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड

अल्मोड़ा जिले के रहने वाले लक्ष्य सेन Lakshya Sen को देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक अर्जुन अवॉर्ड Arjuna Award दिया जाएगा।

lakshya sen arjuna award: Lakshya Sen of Uttarakhand to get Arjuna Award
Image: Lakshya Sen of Uttarakhand to get Arjuna Award (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के होनहार अपनी प्रतिभा से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इसी लिस्ट में गोल्डन ब्वॉय लक्ष्य सेन का नाम भी जुड़ गया है।

Uttarakhand Lakshya Sen to get Arjuna Award

आपको जानकर खुशी होगी कि लक्ष्य को प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। अल्मोड़ा जिले के रहने वाले लक्ष्य सेन को देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा। हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ खेल 2022 में बैडमिंटन के पुरुष एकल फाइनल मुकाबले में लक्ष्य ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उन्होंने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में खेला और सीधा गोल्ड मेडल हासिल किया था। लक्ष्य बचपन में पिता व कोच डीके सेन चार बजे स्टेडियम निकल जाते थे। उनकी मां शिक्षिका थीं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

3 साल की उम्र में पिता ने लक्ष्य को एकेडमी ले जाना शुरू किया। इसके बाद लक्ष्य ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीता, जर्मन ओपन में सिल्वर मेडल, आल इंग्लैंड टूर्नामेंट में सिल्वर, दिल्ली में हुए इंडिया ओपन में गोल्ड मेडल और थॉमस कप में टीम को गोल्ड मेडल मिला था। अर्जुन अवॉर्ड की जानकारी लक्ष्य ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर साझा की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में से एक के रूप में घोषित किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह ऐसा संयोग है कि इन पुरस्कारों की घोषणा 14 नवंबर को की जाती है, ठीक उसी दिन जब मेरे प्यारे दादा स्वर्गीय श्री सी.एल. सेन 2013 में हमें छोड़कर चले गए थे। दादाजी, यह आपके लिए है ‘

ये भी पढ़ें: