उत्तराखंड नैनीतालVirat Kohli Reached kainchi Dham Uttarakhand

एक बार फिर अपने ससुराल उत्तराखंड आए विराट कोहली, कैंची धाम में है गहरी आस्था

विराट कोहली हेलीकॉप्टर से घोड़ाखाल पहुंचे और यहां से कैंची धाम के लिए रवाना हो गए। कैंची धाम में उनकी गहरी आस्था है

virat kohli kainchi dham uttarakhand: Virat Kohli Reached kainchi Dham Uttarakhand
Image: Virat Kohli Reached kainchi Dham Uttarakhand (Source: Social Media)

नैनीताल: एक बार फिर से विराट कोहली उत्तराखंड आए हैं।

Virat Kohli Reached kainchi Dham Uttarakhand

वो विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शन करेंगे। कैंची धाम में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की गहरी आस्था है। अनुष्का मानती हैं कि कैंची धाम की कृपा से ही विराट कोहली की फॉर्म वापस लौटी है। हाल ही में अनुष्का ने कैंची धाम की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। आपको बता दें कि उत्तराखंड के देहरादून में विराट कोहली की ससुराल है। अनुष्का शर्मा देहरादून के नेशविला रोड में अपना बचपन बिता चुकी हैं। उनका पुश्तैनी ससुराल दून के पाश इलाके नेशविला रोड पर शीला भवन नाम से है। जहां अनुष्का के चाचा अरविंद शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

विराट कोहली हेलीकॉप्टर से घोड़ाखाल पहुंचे और यहां से कैंची धाम के लिए रवाना हो गए। सिर्फ विराट कोहली ही नहीं बल्कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स की भी इस धाम में गहरी आस्था रही है। विराट कोहली के ससुर व अनुष्का के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल अजय कुमार शर्मा 16 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। यहीं से उन्होंने बीआरएस लिया था। 1988-91 में वह आईएमए में तैनात रहे। नौकरी के लिए वह देहरादून छोड़कर गए। बचपन में अनुष्का दून में रही। उसकी पढ़ाई बंगलौर में हुई।