उत्तराखंड देहरादून30 lakh voters of Uttarakhand in Delhi MCD elections

उत्तराखंड के 30 लाख लोग तय करेंगे दिल्ली चुनाव का भविष्य, होगा बड़ा उलटफेर..पढ़िए ये आंकड़े

दिल्ली नगर निगम चुनाव में किंग मेकर होंगे उत्तराखंड के लाखों प्रवासी, लुभाने की मची होड़..पढ़िए पूरी खबर

delhi mcd election 2022: 30 lakh voters of Uttarakhand in Delhi MCD elections
Image: 30 lakh voters of Uttarakhand in Delhi MCD elections (Source: Social Media)

देहरादून: दिल्ली नगर निगम के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की सरगरमियां बढ़ गई हैं। चुनाव भले ही दिल्ली में लेकिन उत्तराखंड इसमें काफी दम खम रखता है।

30 lakh voters of Uttarakhand in Delhi MCD elections

30 लाख प्रवासी उत्तराखंडियों की मौजूदगी इस चुनाव किसी भी राजनीतिक दल का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। दिल्ली एमसीडी के चुनाव चार दिसंबर को होने जा रहे हैं. ईवीएम मशीन के ज़रिए सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान होंगे और नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के 45 नेताओं को दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए जिम्मेदारी दे चुकी है। उधर बीजेपी और कांग्रेस ने भी अपने नेताओं को निर्देशित कर दिया है। जरा ये आंकड़े पढ़ लीजिए

Delhi Election 2022 Uttarakhand Voters

दिल्ली नगर निगम के 110 वार्डों में उत्तराखंडी वोटर्स निर्णायक हैं
90 से 110 वार्ड में जीत हार के तय करेंगे उत्तराखंड के वोटर्स भी निर्णायक हो सकते हैं
दिल्ली नगर निगम में 250 सीटों पर होना है चुनाव
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के 45 नेता मैदान में उतारे
बीजेपी-कांग्रेस भी उत्तराखंड के स्टार प्रचारकों को मैदान में लाई
इससे पहले दिल्ली नगर निगम में भाजपा का कब्जा रहा
BJP एक बार फिर अपने उस इतिहास को दोहराना चाहती है
दिल्ली के विनोद नगर, पांडव नगर, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, मयूर विहार फेज 2, मयूर विहार फेज 3, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सोनिया विहार, करावल नगर, संगम विहार, बदरपुर, आर के पुरम, पालम, महावीर इन्क्लेव, सागरपुर, उत्तम नगर, नज़फगढ़, शकूरपुर, वसंतकुंज, पटेल नगर, बुराड़ी, संत नगर और विश्वास नगर जैसे इलाकों में उत्तराखंड मूल के वोटर अहम हैं। ये मतदाता किसी भी उम्मीदवार की जीत-हार में अहम भूमिका निभाते आए हैं।आम तौर पर ये वोटर बीजेपी का परंपरागत वोटर माना जाता है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में उत्तराखंड के लोगों का जलवा क्या है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सामने बीजेपी ने उत्तराखंड के रविंद्र सिंह नेगी को खड़ा किया था।
रविद्र नेगी और मनीष सिसोदिया के बीच मुकाबला कड़ा रहा
सिसोदिया को यहां पर करीब 3500 वोटों से जीत मिली
रविंद्र नेगी ने 15 में से 10 राउंड तक मनीष सिसोदिया पर बढ़त बनाई थी
रविंद्र नेगी अंतिम पांच राउंड में पिछड़ गए
कांग्रेस ने भी उत्तराखंड मूल के लक्ष्मण रावत को टिकट दिया था
कुल मिलाकर कहें तो इस बार फिर उत्तराखंड के वोटर्स तय करेंगे कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में किसे मिलेगा जीत का हार, और किस पर होगा हार का वार।