उत्तराखंड देहरादूनDress code will be applicable in Madrasas of Uttarakhand

उत्तराखंड के मदरसों में लागू होगा ड्रेसकोड, जानिए कैसा होगा नया सिस्टम

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड के दायरे में आने वाले सभी मदरसों में ड्रेस कोड और एनसीईआरईटी पाठ्यक्रम लागू होगा।

uttarakhand madarsa dress code: Dress code will be applicable in Madrasas of Uttarakhand
Image: Dress code will be applicable in Madrasas of Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के मदरसों में सुधारीकरण का कार्य शुरू हो गया है। मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे भी अब वही पढ़ेंगे जो कि बाकी बच्चे पढ़ रहे हैं।

Dress code will be applicable in Uttarakhand Madrasas

जानकारी के मुताबिक अलग अलग स्टेज में इस सुधारीकरण की शुरुआत होगी। पहले स्टेज में 7 मदरसे में बदलाव होगा और फिर धीरे-धीरे अन्य धर्मों के बच्चे भी अन्य स्कूल की तरह शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इन 7 मदरसों में अगले शैक्षिक सत्र से ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड के दायरे में आने वाले सभी 103 मदरसों में ड्रेस कोड और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने जा रहे हैं। पहले स्टेप में देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के सभी जगहों से दो-दो मदरसे और नैनीताल जिले के एक मदरसे को मॉडर्न स्कूल में बदलने के लिए चुना गया है। इन 7 मदरसों में सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक फजर की नमाज करने के बाद कुरान की शिक्षा दी जाएगी, फिर बाद में मार्डन स्कूलो की तरह पढ़ाई चलेंगी