उत्तराखंड कोटद्वारKotdwar Station Kid Singing Garhwali Song

स्टेशन में गढ़वाली गीत गाता दिखा ये गरीब बच्चा, फेसबुक पर वीडियो ने मचाया तहलका..

मजबूरी इंसान से क्या कुछ नहीं करा देती, वरना ये बच्चा बस स्टेशन पर गाने की जगह किसी स्कूल में पढ़ रहा होता। देखिए वीडियो

kotdwar station kid singing song: Kotdwar Station Kid Singing Garhwali Song
Image: Kotdwar Station Kid Singing Garhwali Song (Source: Social Media)

कोटद्वार: सोशल मीडिया के दौर में हमें हर दिन कई वीडियो देखने को मिलते हैं। कुछ को देखकर गुस्सा आता है तो वहीं कुछ तस्वीरें ऐसी भी होती हैं। जिन्हें देखकर बरबस ही चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है।

Kotdwar Station Kid Singing Garhwali Song

उत्तराखंड के कोटद्वार से एक ऐसा ही वीडियो आया है। इस वीडियो में एक बच्चा गढ़वाली गीत गाकर लोगों का मनोरंजन कर रहा है। बच्चा गरीब परिवार का है। जिन हाथों में किताबें और पेन होने चाहिए थे, उन हाथों में किसी ने ढोलक थमा दिया। अब ये बच्चा कोटद्वार स्टेशन में गाना गाकर चंद रुपये जुटाता दिखता है। हाल में किसी शख्स ने इस हुनरमंद बच्चे का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जहां से ये भयंकर वायरल हो गया। हर कोई बच्चे के हुनर की सराहना कर रहा है, हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं। जिन्होंने बच्चे के गढ़वाली न होकर किसी बाहरी राज्य का होने की बात कही है। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

खैर हम इस बहस में नहीं पड़ेंगे। हां, इतना जरूर है कि बच्चे में गजब का हुनर है। जब वो ढोलक की थाप पर गढ़वाली गीत गाता है तो हर कोई थम सा जाता है। मजबूरी इंसान से क्या कुछ नहीं करा देती, वरना ये बच्चा बस स्टेशन पर गाने की जगह किसी स्कूल में पढ़ रहा होता, भीख मांगने के लिए किसी की दुत्कार का शिकार न हो रहा होता। पूछने पर बच्चा अपना नाम शिवा बताता है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग उसके टैलेंट को सलाम कर रहे हैं, साथ ही सरकार और स्वयंसेवी संगठनों से बच्चे की मदद की मांग भी कर रहे हैं। ताकि वो पढ़-लिखकर काबिल बन सके। अपने हुनर को और तराश सके। चलिए अब आपको शिवा का वीडियो दिखाते हैं, ये वीडियो यकीनन आपका दिल जीत लेगा।