उत्तराखंड हरिद्वारChildren ate poisonous leaves in Haridwar forest 4 died

उत्तराखंड से दुखद खबर: जंगल में जहरीली पत्तियां खाने से 2 बच्चे, 2 बच्चियों की मौत

जंगली फलियां खाने से बीमार हुए चौथे बच्चे की भी मौत, चार बच्चों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

haridwar poisonous leaves Children death: Children ate poisonous leaves in Haridwar forest 4 died
Image: Children ate poisonous leaves in Haridwar forest 4 died (Source: Social Media)

हरिद्वार: रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र के जंगल में रहने वाले दो सगे भाईयों के चार बच्चों ने जंगली फलियों का सेवन कर लिया था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।

Children ate poisonous leaves in Haridwar

तीन बच्चों ने उसी दिन दम तोड़ दिया था जबकि आज चौथे बच्चे ने भी दम तोड़ दिया है। एक ही परिवार के चार बच्चों की मृत्यु के बाद से परिजनों के बीच में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। दरअसल शीबू (6), साफिया (6), बशीर (5) और आशिफा (6) ने शुक्रवार शाम को जंगली फलियां खा लीं थी। जिसमें से तीन बच्चों की पहले ही मौत हो गई थी। हादसा बीते शुक्रवार को हुआ। बुग्गावाला क्षेत्र स्थित बुधवाशहीद गांव के पास जंगल में इमरान और सद्दाम गुर्जर परिवार के साथ रहकर दूध बेचने का काम करते हैं। शुक्रवार शाम परिवार के चार बच्चों शीबू (6), साफिया (6), बशीर (5) और आशिफा (6) डेरे के पास जंगल में गए थे। वहां पर चारों ने पनवाड़ की फली खा ली थी। इसके बाद वे बेहोश होकर वहीं गिर गए थे। परिजनों ने जब तलाश की तो चारों बेसुध हालत में मिले थे। चारों को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। वहां शीबू की मौत हो गई थी। शनिवार सुबह साफिया ने भी दम तोड़ दिया। आशिफा को देहरादून और बशीर को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। रविवार सुबह बशीर की भी मौत हो गई। वहीं सोमवार को आशिफा ने भी देहरादून में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।